in

Fatehabad News: प्रॉपर्टी आईडी सर्वे के बाद भी एनडीसी पोर्टल पर दर्ज नहीं हुआ रिकॉर्ड, तीन साल से रुकी हैं रजिस्ट्रियां Haryana Circle News

Fatehabad News: प्रॉपर्टी आईडी सर्वे के बाद भी एनडीसी पोर्टल पर दर्ज नहीं हुआ रिकॉर्ड, तीन साल से रुकी हैं रजिस्ट्रियां  Haryana Circle News


फतेहाबाद। नगर परिषद की सीमा बढ़ने के बाद उसमें नई कॉलोनियां शामिल हुई है। कॉलोनियों के शामिल होते ही इनकी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई ताकि प्रॉपर्टी आईडी जारी होने के बाद रजिस्ट्री हो पाएं, लेकिन तीन साल में सर्वे होने बाद भी रजिस्ट्री शुरू नहीं हो पाई।

Trending Videos

कारण ये है कि प्रॉपर्टी आईडी सर्वे का रिकॉर्ड एनडीसी पोर्टल पर दर्ज ही नहीं हुआ है। सर्वे में 51 कॉलोनियों में 12,800 प्रॉपर्टी मिली है। निदेशालय स्तर पर एनडीसी पोर्टल पर रिकॉर्ड दर्ज होना है। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद की एजेंसी रिकॉर्ड मुख्यालय को दे चुकी है लेकिन तकनीकी खामियों के कारण पोर्टल पर नहीं आ रहा है। पहले रिकॉर्ड नए सॉफ्टवेयर के चलते दर्ज नहीं हो रहा था लेकिन नगर परिषद इसको लेकर एजेंसी को भुगतान भी कर चुकी है। करीब 1.25 लाख रुपये का भुगतान नए सॉफ्टवेयर के लिए किया गया। इसके जरिए ही रिकॉर्ड मुख्यालय में भेजा जाना है।

एग्रीमेंट पर है 70 फीसदी प्रॉपर्टी

नगर परिषद सीमा बढ़ने के बाद इसमें मुख्य तौर पर हंस कॉलोनी, स्वामी नगर, हरनाम सिंह कॉलोनी, आजाद नगर, आदर्श कॉलोनी आदि शामिल हुई है। ये बड़ी कॉलोनियों में शामिल हैं। यहां स्थिति ये है कि करीब 70 फीसदी प्रॉपर्टी एग्रीमेंट पर है। एग्रीमेंट पर ही प्लॉट और मकान की खरीद-बेच चल रही है। गाजियाबाद की एजेंसी ने सर्वे के बाद जब आपत्तियां मांगी तो मात्र 1200 प्रॉपर्टी मालिकों ने दर्ज करवाई है। वजह ये है कि प्रॉपर्टी मालिकों के पास रजिस्ट्री नहीं है। ऐसे में एनडीसी पोर्टल पर रिकॉर्ड आने के बाद भी विवाद होना तय है। प्रॉपर्टी आईडी में नाम बदलवाने को लेकर भागदौड़ करनी पड़ेगी।

125 रुपये प्रति यूनिट हिसाब से हुआ सर्वे, रजिस्ट्री के लिए देना होगा डेवलपमेंट चार्ज

नई कॉलोनियों का सर्वे के लिए पहले याशी कंपनी को ठेका दिया गया था। लेकिन नगर निकाय ने अनुबंध रद्द कर दिया गया। इसके बाद नगर परिषद ने इसी साल ही दूसरी एजेंसी को ठेका दिया। एजेंसी ने 125 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से ठेका लिया था। नगर परिषद सीमा में हंस कॉलोनी, स्वामी नगर, आजाद नगर, हरनाम सिंह कॉलोनी, आदर्श नगर, कालीदास कॉलोनी शामिल हुई है। प्रॉपर्टी आईडी सर्वे में 51 कॉलोनी मिली है। इन क्षेत्रों में फिलहाल रजिस्ट्री बंद है। प्रॉपर्टी आईडी जारी होने के बाद रजिस्ट्री भी शुरू हो जाएगी। हालांकि प्रॉपर्टी मालिकों को विकास शुल्क भी देना होगा। इसके अलावा गृहकर भी लगना शुरू हो जाएगा।

ये है जिले के पांच शहरों में प्रॉपर्टी की स्थिति

शहर प्रॉपर्टी

भूना 11633

फतेहाबाद 30824

जाखल 4713

रतिया 19240

टोहाना 28823

प्रॉपर्टी आईडी सर्वे होने के बाद भी रजिस्ट्री शुरू नहीं हुई है। इसके जल्द से जल्द शुरू किया जाना चाहिए। रजिस्ट्री होने के बाद ही बैंक से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

– मदन लाल, निवासी हंस कॉलोनी

कॉलोनी में मैंने एग्रीमेंट पर ही प्लॉट लिया हुआ है। नगर परिषद को जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए ताकि रजिस्ट्री करवाई जा सके। डेवलपमेंट चार्ज को अभी लागू नहीं किया जाना चाहिए।

– सुभाष चंद्र, निवासी हरनाम सिंह कॉलोनी

इस मामले को लेकर बुधवार को ही मुख्यालय में संबंधित अधिकारियों से बात हुई है। तकनीकी दिक्कत के कारण एनडीसी पोर्टल पर रिकॉर्ड नहीं आ रहा है। जो भी एरर है उसे दूर करने का प्रयास जारी है।

– सुरेंद्र कुमार, ईओ नगर परिषद, फतेहाबाद।


Sirsa News: पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर चलाया सीलिंग अभियान Latest Haryana News

Sirsa News: पुलिस ने विधानसभा चुनाव को लेकर चलाया सीलिंग अभियान Latest Haryana News

Rohtak News: भारतीय सौंदर्यशास्त्र और पश्चिमी परिधानों का दिखा संगम  Latest Haryana News

Rohtak News: भारतीय सौंदर्यशास्त्र और पश्चिमी परिधानों का दिखा संगम Latest Haryana News