in

Fatehabad News: प्रेम विवाह मामले में बुजुर्ग पिता की पिटाई करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Fatehabad News: प्रेम विवाह मामले में बुजुर्ग पिता की पिटाई करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

[ad_1]

भूना। गांव जांडली खुर्द में प्रेम विवाह करने वाले युवक के बुजुर्ग पिता की 11 जून को सरेआम लाठी डंडों से पिटाई करने के मामले में मुख्य आरोपी सुशील उर्फ सिल्लू पूनिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वीरवार को अदालत में सरेंडर करने की फिराक में था। इसी दौरान सब इंस्पेक्टर रामपाल खलेरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे अदालत के बाहर से काबू कर लिया और न्यायालय में पेश करके एक दिन के रिमांड पर ले लिया। बुजुर्ग के साथ मारपीट मामले में चार और अन्य आरोपी अभी भी फरार है।

Trending Videos

गांव जांडली खुर्द निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग जयकिशन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि इसी साल 15 फरवरी को उसके छोटे बेटे अनिल व गांव की रीतू ने घर से भागकर प्रेम विवाह कर लिया था। घटनाक्रम के तुरंत बाद उसके परिवार पर जानलेवा हमला करने की धमकियां मिली तो वे 18 फरवरी को रिश्तेदारियों में चले गए। 28 फरवरी को पुलिस ने अनिल व रीतू को राजस्थान से हिरासत में ले लिया था। पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपनी-अपनी स्वेच्छा से प्रेम विवाह करने की जानकारी दी। फिलहाल अनिल व रीतू दोनों पति-पत्नी के रूप में परिवार से दूर रह रहे हैं। जय किशन ने बताया कि उसने पुलिस के सामने रीतू को शादी के बयान बदलने और अपने परिवार के लोगों के साथ जाने के लिए काफी गुहार लगाई थी। बुजुर्ग ने बताया कि रीतू ने उसकी एक नहीं सुनी और कोर्ट में अनिल के साथ रहने का फैसला ले लिया। इसलिए तभी से अनिल व रीतू जांडलीखुर्द से दूर चले गए। मगर वह दहशत के साए में एक-एक दिन काट रहे हैं क्योंकि रीतू पक्ष के लोगों ने उसके परिवार का घर में रहना दूभर किया हुआ है।

पुलिस की मदद से 29 मार्च को जयकिशन परिवार के सदस्य अपने घर से घरेलू सामान लेने आए तो पुलिस की मौजूदगी में करीब 30 से अधिक लोगों ने उन पर हमला कर दिया था। वीरवार को पुलिस जांच अधिकारी रामपाल खलेरी को सूचना मिली कि मुकदमे में मुख्य आरोपी सुशील उर्फ सिल्लू पूनिया अदालत में सरेंडर करने जा रहा है। मगर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की तो आरोपी को बाहर ही दबोच लिया।

कोट

बुजुर्ग जयकिशन पर हमले के मुख्य आरोपी सुशील उर्फ सिल्लू पूनिया को गिरफ्तार कर लिया है। रिमांड पर लेकर दूसरे हमलावरों का नाम पूछने और लाठी डंडे बरामद करने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

-शादीराम, प्रभारी, भूना पुलिस थाना

[ad_2]
Fatehabad News: प्रेम विवाह मामले में बुजुर्ग पिता की पिटाई करने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Fatehabad News: दो फाड़ हुए ब्लॉक समिति सदस्य, चेयरपर्सन बैठक के लिए करती रहीं इंतजार  Latest Haryana News

Fatehabad News: दो फाड़ हुए ब्लॉक समिति सदस्य, चेयरपर्सन बैठक के लिए करती रहीं इंतजार Latest Haryana News

Fatehabad News: सेक्टर 5 में जिला मुख्यालय का महाविद्यालय बनना तय, अगले सप्ताह होगा भवन का शिलान्यास HaryanaCircle.com Fatehabad News

Fatehabad News: सेक्टर 5 में जिला मुख्यालय का महाविद्यालय बनना तय, अगले सप्ताह होगा भवन का शिलान्यास HaryanaCircle.com Fatehabad News