in

Fatehabad News: प्रेम विवाह एक्ट में संशोधन की मांग, महापंचायत 15 जून को Haryana Circle News

Fatehabad News: प्रेम विवाह एक्ट में संशोधन की मांग, महापंचायत 15 जून को  Haryana Circle News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद

Updated Tue, 13 May 2025 11:49 PM IST


पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरपंच एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष रणबीर गिल।


loader



टोहाना। प्रदेश में लगातार बढ़ रही सामाजिक बुराइयों को दूर करने को लेकर 36 बिरादरी की महापंचायत का आयोजन 15 जून को हरियाणा सरपंच एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणवीर गिल समैन ने टोहाना में पत्रकारों से बातचीत में दी।

Trending Videos

गिल ने कहा कि वर्तमान समय में समाज में अनेक बुराइयां लगातार बढ़ती जा रही है। इनमें एक बुराई यह है कि युवक व युवतियां गांव की गांव, पड़ोसी गांव तथा एक गोत्र में भी विवाह कर रहे हैं। यह सामाजिक रूप से पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की भी माने तो वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी यह सब ठीक नहीं है क्योंकि इससे बीमारियां फैलने का भय बना रहता है। रणबीर ने बताया कि इस मुद्दे पर खाप पंचायतें लगातार बैठक कर रही हैं।

सरपंच एसोसिएशन अब समाज की सभी 36 बिरादरियों को साथ लेकर इस बुराई के खिलाफ जागरूक करेगी। रणवीर गिल ने कहा कि कहा खाप पंचायत इस मसले पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी मिली थी। उन्होंने इस मुद्दे को सकारात्मक बताते हुए सहयोग करने की बात कही थी। रणवीर ने कहा कि प्रेम विवाह एक्ट को खत्म तो नहीं किया जा सकता लेकिन सरकार को उसमें संशोधन करना चाहिए ताकि सामाजिक ताना-बाना बना रहे और ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र सभी का आपसी भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में कॉलेज व यूनिवर्सिटी में जाकर युवाओं को भी साथ में जोड़ा जाएगा ताकि इसको सार्थक किया जा सके।

[ad_2]

Fatehabad News: झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरे सफाईकर्मी  Haryana Circle News

Fatehabad News: झाड़ू लेकर सड़कों पर उतरे सफाईकर्मी Haryana Circle News

Sonipat News: कला संकाय में खुशी जांगिड़ को मिला 91.8 प्रतिशत अंक Latest Sonipat News

Sonipat News: कला संकाय में खुशी जांगिड़ को मिला 91.8 प्रतिशत अंक Latest Sonipat News