{“_id”:”676c8c63c8a4cdec59068957″,”slug”:”roadways-bus-broke-down-on-provincial-highway-long-traffic-jam-occurred-fatehabad-news-c-127-1-shsr1020-126918-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: प्रांतीय राजमार्ग पर खराब हुई रोडवेज बस, लगा लंबा जाम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
स्टेट हाईवे पर खराब हुई बस और पीछे लगा हुआ लंबा जाम
रतिया। बुढलाडा रोड पर बुधवार दोपहर को रोडवेज बस खराब हो जाने से हरियाणा पंजाब स्टेट हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया। जानकारी के अनुसार, ठेकेदार की ओर से स्टेट हाईवे पर एक तरफ सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है, जिस कारण एक साइड पर वाहनों को चलाया जा रहा है।
Trending Videos
दोपहर बाद बुढलाडा रोड पर रोडवेज की बस अचानक खराब हो गई। इस कारण बस के पीछे गाड़ियों का काफी जमघट लग गया। दूसरी तरफ से भी गाड़ियों का काफी लंबा जाम होते देख पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जाम को खुलवाया। इसके बाद वाहनों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। करीब एक घंटे के बाद मैकेनिक की ओर से बस ठीक करने के बाद रवाना की गई। इसके बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि इससे पहले भी यहां कई बार जाम की स्थिति बनी है। इसके चलते वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।