{“_id”:”678fd79c34e2948a53082d76″,”slug”:”the-manager-of-capri-gold-loan-bank-branch-bhuna-died-after-being-hit-by-a-goods-train-under-suspicious-circumstances-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-128170-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: प्रबंधक की संदिग्ध परिस्थितियों में मालगाड़ी के नीचे आने से हुई मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भूना के कैपरी गोल्ड लोन शाखा भूना के प्रबंधक नवीन कुमार का फाइल फोटो
भूना। कैपरी गोल्ड लोन बैंक शाखा भूना के मैनेजर नवीन कुमार (43) की सोमवार देर शाम रेलवे स्टेशन टोहाना पर संदिग्ध परिस्थितियों में मालगाड़ी के नीचे आने से मौत हो गई। मंगलवार को सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद मृतक के परिजन टोहाना पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
Trending Videos
रेलवे पुलिस जाखल ने मृतक के रिश्तेदार प्रवीण कुमार खुराना के बयान पर फिलहाल इतफाकिया की कार्रवाई की है। पारिवारिक सदस्यों ने बताया कि नवीन कुमार सोमवार को फतेहाबाद जाने के लिए तैयार हुए थे। जिनको बस स्टैंड पर उनका 17 वर्षीय बेटा जितेश कुमार बाइक पर बस स्टैंड छोड़कर गया था।
परिजनों के अनुसार नवीन अपना मोबाइल फोन घर भूल गए थे। रात को जब नवीन घर नहीं पहुंचे, तो परिवार के लोग चिंतित हुए और उनकी तलाश के लिए इधर-उधर प्रयास किए। मंगलवार सुबह जब सोशल मीडिया के ग्रुपों में नवीन की मालगाड़ी के नीचे आने से मौत से संबंधित फोटो देखी तो परिवार के लोग तुरंत टोहाना पहुंचे और पहचान करके शव की पोस्टमार्टम कार्रवाई करवाकर शाम को अंतिम संस्कार किया।
कैपरी गोल्ड लोन बैंक शाखा भूना के प्रबंधक थे नवीन कुमार
परिजनों के अनुसार धमीजा कॉलोनी निवासी नवीन कुमार पिछले कई वर्षों से पंजाब एंड सिंध बैंक फतेहाबाद व रतिया में सेवाएं दे चुके थे। 28 दिसंबर 2022 को शहर भूना में कैपरी गोल्ड लोन बैंक शाखा का निर्माण होने पर उन्हें बतौर मैनेजर पद की जिम्मेवारी मिली हुई थी। उनकी मौते से हर कोई स्तब्ध है
बैंक प्रबंधक की पत्नी लगी है अध्यापिका
मृतक नवीन कुमार की पत्नी रेखा रानी राजकीय प्राथमिक पाठशाला भूना में जेबीटी टीचर हैं। बड़ा बेटा जितेश 12वीं का छात्र है और एक गोद ली बेटी है। मृतक के रिश्तेदार गोल्डी ने बताया कि घर में किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं था। नवीन फतेहाबाद जाने के लिए घर से निकले थे, मगर जाखल और फिर टोहाना कैसे पहुंचे यह समझ में नही आ रहा है।
क्या कहती है रेलवे पुलिस
रेलवे पुलिस थाना जाखल के इंचार्ज सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार देर शाम को मालगाड़ी के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना मिली थी। रेलवे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पटरी से उठाया और उसकी पहचान के लिए प्रयास किए गए। परंतु रात्रि को पहचान नहीं हो पाई थी। मंगलवार सुबह नवीन कुमार निवासी धमीजा कॉलोनी, भूना के रूप में शव की पहचान हुई। उसके बाद परिजनों को सूचित किया गया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मामले में फिलहाल इत्तफाकिया की कार्रवाई की गई है।