{“_id”:”675dc76e77c420a4500b3eef”,”slug”:”municipal-council-employees-will-protest-against-the-state-government-on-16-and-17-december-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-126395-2024-12-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: प्रदेश सरकार के खिलाफ 16-17 को प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नगरपालिका कर्मचारी संघ की बैठक में भाग लेते जिलेभर के पदाधिकारी। स्वयं
फतेहाबाद। नगरपालिका कर्मचारी संघ की बैठक शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में बुलाई गई। इस बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान सत्यवान चौहान ने की जबकि संचालन जिला सचिव विजय ढाका ने किया। बैठक में जिले की पांचों कमेटियों के प्रधान, सचिव, कैशियर और सक्रिय सदस्यों ने भाग लिया।
Trending Videos
बैठक में जिला प्रधान सत्यवान चौहान व जिला सचिव विजय ढाका ने बताया कि कर्मचारी यूनियन का तीन वर्षों के होने वाले चुनाव की अधिसूचना जारी हो चुकी है। जिले की सभी इकाइयों के 2 जनवरी से 7 जनवरी के बीच चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे। जिला प्रधान व सचिव ने बताया कि 8 दिसंबर रविवार को नगरपालिका कर्मचारी संघ की राज्य स्तरीय कन्वेंशन रोहतक नगर निगम कार्यालय में आयोजित की गई थी।
राज्य कमेटी के नेताओं ने बताया था कि संघ के संविधान अनुसार तीन वर्ष बाद प्रत्येक इकाइयों के चुनाव करवाए जाते हैं। संघ के संविधान में जो भी इकाइयों के पद हैं, उन सभी पर चुनाव पैनल द्वारा करवाया जाएगा। जो भी चुनाव लड़ेगा, उसकी 2021 से 2024 तक चंदा की रसीद, सांगठनिक गतिविधियां और आंदोलन में भागीदारी की जांच होगी।
जिला सचिव विजय ढाका ने बताया कि सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में जिले की सभी इकाइयों में कर्मचारी 16 व 17 दिसंबर को गेट मीटिंग करके अपने शहरों में प्रदर्शन करेंगे।
इसके बाद 9 व 10 जनवरी को 12-12 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपप्रधान ओमप्रकाश लोट, जिला कैशियर नरेश राणा, मुख्य सलाहकार सत्यवान टाक और सभी इकाइयों के प्रधान, सचिव और सक्रिय साथियों ने भाग लिया और अपने विचार रखे।