{“_id”:”6793d7da0a3eda7a0a0d864b”,”slug”:”the-snake-hidden-in-the-plants-was-caught-and-taken-to-a-safe-place-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-128334-2025-01-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: पौधों में छिपे सांप को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर ले जा छोड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
जैन समाधि अस्पताल के पास पौधों में छुपे सांप को पकड़कर ले जाते नवजोत ढिल्लो।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
टोहाना। शहर के रेलवे रोड स्थित जैन समाधि रोड पर नहर किनारे लगे पौधों में सांप बैठा देखकर लोग घबरा गए। इसकी सूचना वन्य जीव संरक्षण प्रमुख नवजोत ढिल्लो को दी गई। ढिल्लो की टीम ने मौके पर आकर सांप को पौधे से निकालकर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
ढिल्लो ने बताया कि नहर किनारे से एक व्यक्ति ने जाते वक्त पौधे पर सांप दिखाई दिया। उक्त व्यक्ति ने सोचा कि सांप कहीं किसी अन्य दुकान में न चला जाए, इस बारे में वन्य जीव रक्षक नवजोत ढिल्लो को सूचना दी।
सूचना मिलते ही ढिल्लो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। नवजोत सिंह ढिल्लो ने बताया कि इस सांप को चेकर्ड कीलबैक वाटर स्नेक के नाम से पुकारा जाता है। उन्होंने बताया कि यह सांप नहर, तालाब के पानी में रहते हैं। सर्दियों में धूप सेंकने के लिए पानी के बाहर आ जाते हैं। यह सांप विषैला नहीं होता, लेकिन इसके काटने से तेज दर्द हो सकता है।