{“_id”:”67af978e8c526bab8d08073f”,”slug”:”scuffle-between-shopkeepers-and-the-team-that-went-to-issue-challan-for-using-polythene-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-129374-2025-02-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: पॉलिथीन के इस्तेमाल पर चालान काटने गई टीम व दुकानदारों के बीच हाथापाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के नगर परिषद कार्यालय में आपस में हाथापाई करते कर्मचारी व दुकानदार।
फतेहाबाद। शहर के पुरानी सब्जीमंडी में पॉलिथीन को लेकर चालान काटने गई नगर परिषद और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम और दुकानदारों के बीच गाली-गलौज और फिर नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। पुलिस की मौजूदगी में दोनों भिड़ गए। पुलिस कर्मचारी जब बीच-बचाव के लिए आया तो उसके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद के तकनीकी विशेषज्ञ सोमबीर, सिटी टीम इंचार्ज कुमार सौरभ, एसआई राहुल, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एसडीओ रमनीत मौजूद थे।
Trending Videos
मामला इतना बढ़ गया कि पुरानी सब्जीमंडी के दुकानदारों ने दुकानें बंद करके नगर परिषद कर्मचारियों के खिलाफ-प्रदर्शन किया और बस स्टैंड चौकी में पहुंचे। वहीं नगर परिषद कर्मचारियों ने भी कार्रवाई की मांग को लेकर काम बंद करके धरना शुरू कर दिया। एक घंटे बाद जब दुकानदार इकट्ठा होकर ईओ राजेंद्र सोनी को शिकायत देने के लिए कार्यालय में पहुंचे तो इस दौरान धरने पर बैठे कर्मचारी और दुकानदार फिर आपस में भिड़ गए और हाथापाई शुरू हो गई।
इसके बाद दुकानदार पूर्व विधायक दुड़ाराम के पास पहुंचे और मामले में कार्रवाई की मांग की। वहीं नगर परिषद कर्मचारियों ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है और मामला दर्ज करने की मांग की है।
नगर पालिका कर्मचारी संघ ने ईओ को पत्र देकर कहा है कि जब तक कार्रवाई नहीं होती है तब तक वह काम नहीं करेंगे। ऐसे में शनिवार को शहर में सफाई को लेकर संकट खड़ा हो सकता है।