{“_id”:”67ae2b776a708c74aa0b4767″,”slug”:”a-person-on-parole-committed-suicide-by-attacking-his-sister-in-law-with-a-knife-fatehabad-news-c-21-1-noi1022-565826-2025-02-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: पेरोल पर आए शख्स ने भाभी पर कस्सी से हमला कर की खुदकुशी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रतिया के गांव हमजापुर में आत्महत्या करने के मामले में शव को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
रतिया। गांव हमजापुर में वीरवार शाम पेरोल पर आए एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद में भाभी को कस्सी के वार से घायल करने के बाद जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। महिला को फतेहाबाद रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल में रखवाया। पोस्टमार्टम शुक्रवार को होगा। अभी इस मामले में पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है।
Trending Videos
शहर थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि हमजापुर निवासी 52 वर्षीय दीदार सिंह एनडीपीएस एक्ट के तहत सजायाफ्ता था। 5 फरवरी को ही 35 दिनों की पेरोल पर घर आया था। परिजनों के मुताबिक वह पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। वीरवार को उसका परिजनों के साथ किसी बात पर विवाद हो गया। इस दौरान तैश में आए दीदार सिंह ने कस्सी से भाई अवतार सिंह की पत्नी हरजीत कौर के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
दीदार पर 2003 में दर्ज हुआ था मामला
दीदार सिंह पर वर्ष 2003 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। वर्ष 2007 में उसे 20 वर्ष की सजा सुनाई गई थी। अभी वह सिरसा जेल में सजा काट रहा था। उसकी पत्नी और बेटा-बेटी कनाडा में रह रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही पत्नी सुखप्रीत कौर कनाडा से आई थी। इसके चलते दीदार सिंह 5 फरवरी को ही 35 दिनों की पैरोल पर घर आया था। 13 मार्च को पेरोल अवधि खत्म होने के बाद उसने वापस जेल जाना था। परिजनों ने बताया कि घर में किसी बात को लेकर भाई अवतार सिंह से विवाद हो गया। घायल हरजीत कौर को परिजन एक निजी हॉस्पिटल लेकर गए, जहां से फतेहाबाद रेफर कर दिया। पीछे से घर में दीदार सिंह ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। पत्नी और अन्य परिजन उसे फतेहाबाद लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को घायल महिला के बयान भी दर्ज किए जाएंगे।