in

Fatehabad News: पेड़ों को बचाने के लिए शहर में प्रदर्शन, एसडीएम ने बीडीपीओ को पत्र लिखकर नहीं काटने के दिए निर्देश Latest Haryana News

Fatehabad News: पेड़ों को बचाने के लिए शहर में प्रदर्शन, एसडीएम ने बीडीपीओ को पत्र लिखकर नहीं काटने के दिए निर्देश  Latest Haryana News



पेड़ बचाने के लिए एसडीएम टोहाना को ज्ञापन देते हुए ग्रामीण।

टोहाना। बीडीपीओ परिसर में खड़े बड़ और पीपल के कई साल पुराने पेड़ों को बचाने के लिए पेड़ बचाओ संघर्ष समिति ने शहर में रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व गांव पिरथला के पूर्व सरपंच डॉ. दलबीर बिश्नोई ने किया। प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन दिया।

Trending Videos

वहीं ज्ञापन पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने बीडीपीओ को पत्र भेजकर पेड़ों को न काटने के संबंध में निर्देश दिए। बीडीपीओ ने बचे हुए पेड़ों पर मार्किंग करवाकर ठेकेदार को इसके संबंध में आदेश दे दिए हैं। पेड़ बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य दलबीर सिंह, नरेंद्र सिवाच टीनू ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है, शहर में पहले ही पेड़ों की कमी है। कुछ अधिकारियों की वजह से 153 पेड़ों को काट दिया गया।

विभाग के इस फैसले के विरोध में शहर में रोष प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन धरनास्थल बीडीपीओ परिसर में पीपल के पेड़ से शुरू होकर शहर के मुख्य रतिया रोड, वाल्मीकि चौक व बस स्टैंड चौक से होता हुआ लघु सचिवालय में पहुंचा। इस दौरान एक ज्ञापन चेयरमैन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल दिल्ली के नाम उपमंडल अधिकारी को दिया गया।

इन संगठनों का मिला साथ

रोष प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन एकता उग्रहा, भारतीय किसान यूनियन नैन, पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति, बिश्नोई सभा, शहीद भगत सिंह किसान यूनियन, अखिल भारतीय किसान सभा, सामाजिक न्याय मोर्चा, रिटायर्ड कर्मचारी संघ, सर्व कर्मचारी संघ, व्यापार मंडल तथा पर्यावरण हितैषी ग्रामीण व शहरी लोग शामिल हुए।

एसडीएम टोहाना के निर्देशानुसार कार्रवाई की जा रही है। 14 पेड़ों की मार्किंग की गई है, इसको लेकर ठेकेदार को भी इन पेड़ों को न काटने के लिए कहा गया है। ठेकेदार को कार्यालय में बुलाया गया है। वहीं पेड़ बचाओ समिति के दलबीर सिंह के समक्ष पूरी कार्रवाई की गई है।

-हनीश कुमार, बीडीपीओ टोहाना


Fatehabad News: पेड़ों को बचाने के लिए शहर में प्रदर्शन, एसडीएम ने बीडीपीओ को पत्र लिखकर नहीं काटने के दिए निर्देश

PM Modi’s visit to Ukraine highlights: India hands over BHISHM cubes to Ukraine, says Jaishankar Today World News

PM Modi’s visit to Ukraine highlights: India hands over BHISHM cubes to Ukraine, says Jaishankar Today World News

Fatehabad News: स्नातक में दाखिले के लिए फिर खोला पोर्टल, 60 फीसदी तक सीटें खाली  Latest Haryana News

Fatehabad News: स्नातक में दाखिले के लिए फिर खोला पोर्टल, 60 फीसदी तक सीटें खाली Latest Haryana News