{“_id”:”6767004a1be94f1a5e09a9f3″,”slug”:”due-to-the-death-of-former-cm-people-were-discharged-from-the-hospital-but-returned-without-treatment-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-126756-2024-12-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: पूर्व सीएम के निधन से अस्पताल में छुट्टी, बिन उपचार लिए लौटे लोग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल मे बिना दवाई लिए लौटते मरीज।
फतेहाबाद। पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के निधन के कारण तीन दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है। इस दौरान शनिवार को नागरिक अस्पताल में अवकाश रहा। इसकी सूचना न मिलने के कारण वहां उपचार के लिए पहुंचे मरीजों और तीमारदारों को खाली हाथ लौटना पड़ा। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। अवकाश घोषित होने के कारण जिला नागरिक अस्पताल में केवल आपातकालीन सेवा ही बहाल रही। जिले में ठंड बढ़ने से नागरिक अस्पताल में ओपीडी की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है।
Trending Videos
नागरिक अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 800 मरीज पहुंच रहे हैं। नागरिक अस्पताल में छुट्टी होने के कारण निजी अस्पतालों में भीड़ नजर आई। हालांकि इस बीच कुछ मरीजों की ज्यादा तबीयत खराब होने के कारण वह इमरजेंसी वार्ड से दवा लेकर घरों को लौट गए।
अस्पताल में पहुंचे कृष्ण कुमार, सुनील, बिमला, सुनीता आदि का कहना था कि उन्हें खांसी, जुखाम, बुखार की दवा चाहिए लेकिन अस्पताल में छुट्टी का पता नहीं था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पताल के मुख्य द्वार पर कोई नोटिस बोर्ड चस्पा करना चाहिए ताकि मरीजों को अस्पताल के बाहर ही जानकारी मिल सके।
आपातकालीन वार्ड में होता है सिर्फ प्राथमिक उपचार
– जिला नागरिक अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में सिर्फ प्राथमिक उपचार होता है। कोई मरीज अगर आपातकालीन वार्ड में बैठे डॉक्टर से जांच करवाता है तो उसे सिर्फ एक बार की ही दवाई दी जाती है। इस कारण मरीजों को कई चक्कर लगाने पड़ते हैं या बाहर किसी मेडिकल स्टोर से दवाई लेनी पड़ती है।