{“_id”:”67ddafd5886f0f6064033cae”,”slug”:”police-arrested-a-drug-supplier-with-opium-case-registered-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-131036-2025-03-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: पुलिस ने नशा सप्लायर को अफीम के साथ किया गिरफ्तार, मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 21 Mar 2025 11:58 PM IST
पुलिस गिरफत में नशा सप्लायर विशाल।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
टोहाना। शहर पुलिस की टीम ने हेरोइन सप्लाई करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान थाना वाली गली निवासी विशाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 38 ग्राम अफीम बरामद करते हुए उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
शहर थाना प्रभारी देवीलाल ने बताया कि 10 दिसंबर को पुलिस ने अग्रसेन चौक से आरोपी बंटी को 7.05 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था।
वीरवार को पुलिस की टीम ने बंटी को नशा सप्लाई करने के आरोपी विशाल के घर छापा मारा तो वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस की टीम ने उसे काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 38 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।