[ad_1]
फतेहाबाद में ऑपरेशन आक्रमण अभियान के तहत चेकिंग करते हुए पुलिस कर्मचारी
फतेहाबाद। जिला भर में पुलिस विभाग की तरफ से ऑपरेशन आक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने शहर, कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में चौक-चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर नाकेबंदी व चेकिंग अभियान चला आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पुलिस की 32 टीमें बनाई गई। जिसमें 290 पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। अभियान के दौरान पुलिस ने 25 मामले कर 28 आरोपी पकड़े।
ये अभियान रविवार सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक चलाया गया। इस अभियान के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 19 मामले दर्ज कर 19 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 132 बोतल देसी शराब, 128 बोतल शराब व 430 लीटर लाहन बरामद की है। मादक पदार्थ अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज कर 4 ग्राम हेरोइन (चिट्टा), 7 किलो 300 ग्राम चूरा पोस्त व 600 ग्राम गांजा बरामद किया है। शस्त्र अधिनियम के दो मामले दर्ज कर दो अवैध पिस्तौल .315 बोर व एक कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल चोरी करने करने के आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
ट्रैफिक नियम तोडऩे पर 80 के काटे चालान
यातायात पुलिस ने नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की है। लाइन चेंज करने वालों के 80 चालान व 48 चालान मोटर व्हीकल एक्ट के तहत व एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है।
चुनाव को लेकर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस टीम ने सीमावर्ती राज्यों राजस्थान और पंजाब की सीमा पर चौकसी बढ़ाई है। प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन व संदिग्ध व्यक्ति की जांच पुलिस कर रही है।
पुलिस का काम केवल अपराधों पर रोक लगाना नहीं बल्कि जनता के साथ मधुर संबंध रखते हुए उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करना भी है। पुलिस का प्रयास है कि लोग भयमुक्त व अपराध मुक्त समाज में बेहतर जीवन यापन कर पाएं, लोगों की सुरक्षा को लेकर फतेहाबाद पुलिस हर समय तत्पर है।
– आस्था मोदी, पुलिस अधीक्षक
[ad_2]