{“_id”:”67743c246ff590e1910247da”,”slug”:”there-was-a-scuffle-with-the-officials-who-went-to-inspect-the-old-vegetable-market-regarding-polythene-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-127190-2025-01-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: पुरानी सब्जी मंडी में निरीक्षण करने गए अफसरों के साथ धक्का-मुक्की”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद की पुरानी सब्जी मंडी में पॉलीथिन को लेकर निरीक्षण करते टीम सदस्य।स्रोत: नगर परिषद प्र
फतेहाबाद। शहर के पुरानी सब्जी मंडी में सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर नगर परिषद और प्रदूषण नियंत्रण कंट्रोल बोर्ड की टीम द्वारा दुकानों पर निरीक्षण किया गया। इस दौरान टीम जब एक दुकान पर पॉलिथीन के स्टॉक को लेकर जांच करने लगी तो दुकानदार ने धक्का-मुक्की कर दी और गाली-गलौज किया।
Trending Videos
निरीक्षण के दौरान इसके चलते विवाद हो गया और टीम लौट आई। टीम में नगर परिषद के एसआई महेश, रोहताश कुमार और दारोगा रमेश कुमार व प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से जेई भूपेंद्र और रामदत्त शामिल थे। टीम ने पुरानी सब्जी मंडी के संबंधित दुकानदार के खिलाफ शहर थाना में शिकायत दी है। पहले भी टीम के साथ दो बार धक्का-मुक्की हो चुकी है।
शिकायत में एसआई महेश ने बताया कि नगर परिषद और प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से जेई की संयुक्त टीम पुरानी सब्जी मंडी में चेकिंग कर रही थी। टीम जब पुरानी सब्जी मंडी स्थित मैसर्ज मोहन लाल राजकुमार की दुकान पर पहुंची और चेकिंग करने लगी तो दुकानदार चेकिंग करने से रोका गया और धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इसके बाद टीम लौट आई।
– पहले भी हो चुका है विवाद
#
शहर के पुरानी सब्जी मंडी में सिंगल यूज प्लास्टिक के होलसेल विक्रेता है। यहां से रेहड़ियों व दुकानों पर पॉलिथीन सप्लाई होती है। पिछले दो माह में संयुक्त रूप से टीम द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। दो बार टीम के साथ दुकानदारों द्वारा विवाद किया जा चुका है।