[ad_1]
फतेहाबाद का पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय।
फतेहाबाद। शिक्षा विभाग की तरफ से पिछले साल शुरू किए गए पीएमश्री राजकीय स्कूल के विद्यार्थियों को एडवेंचर एवं नेचर स्टडी कैंप के तहत कक्षा 9वीं से 12 वीं के विद्यार्थी भ्रमण पर जाएंगे। शिक्षा विभाग अक्टूबर से दिसंबर माह तक विद्यार्थियों को भ्रमण करवाएग।
विभाग की तरफ से विद्यार्थियों को राजस्थान, एमपी, केरल राज्यों में ले जाया जाएगा। यहां पर विद्यार्थियों को प्रकृति के अध्ययन और अनुभव करवाने को लेकर विशेष कैंप लगाया जाएगा। विद्यार्थियों को ट्रैकिंग, तैराकी, घुड़सवारी आदि गतिविधियां करने का अनुभव मिलेगा।
हालांकि शिक्षा विभाग ने प्रत्येक जिले को अलग-अलग राज्य की जगह अलॉट की है। इसके तहत फतेहाबाद के सात पीएमश्री स्कूलों के चयनित विद्यार्थी राजस्थान के जैसलमेर में जाएंगे। योजना के तहत प्रत्येक पीएमश्री राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के 10 विद्यार्थी, जिसमें 5 लड़कियां तो 5 लड़कों को शामिल किया जाएगा। इसमें एक 1 महिला और 1 पुरुष शिक्षक भी विद्यार्थियों के साथ जाएंगे।
–
अभिभावकों की लेनी होगी सहमति
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो चयनित विद्यार्थियों को अभिभावकों की सहमति और मेडिकल के बाद भेजा जाएगा। जिस जगह पर जा रह है विद्यार्थियों को यात्रा के दौरान के अपने अनुभवों को नोट के रूप में लिखना होगा।
–
जैसलमेर के होंगे दो बैच
जिले के पीएमश्री स्कूल के विद्यार्थी जैसलमेर जाएंगे। जैसलमेर को लेकर दो बैच बनाए गए है। पहला बैच 6 नवंबर से 10 नवंबर तक होगा और दूसरा बैच 12 नवंबर से 16 नवंबर तक रहेगा। इसमें फतेहाबाद, भिवानी, चरखी-दादरी और हिसार के विद्यार्थी शामिल होंगे।
–
ये हैं जिले में पीएमश्री स्कूल
– राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल फतेहाबाद
– राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नागपुर
– राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल लांबा
– राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल शक्करपुरा
– राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गाजूवाला
– राजकीय सीनियर सेंकेडरी स्कूल शेखूपुर दड़ोली
– राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल भूना
–
पीएमश्री राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की तरफ से अलग-अलग जगहों पर शैक्षणिक भ्रमण करवाया जा रहा है। इसके तहत जिले के विद्यार्थी जैसलमेर जाएंगे। विद्यार्थियों को इससे सीखने का मौका मिलेगा।
– नंद लाल, प्रिंसिपल, पीएमश्री राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नागपुर
–
शिक्षा विभाग की तरफ से एडवेंचर एवं नेचर स्टडी कैंप के तहत पीएमश्री स्कूलों के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर भेजा जा रहा है। चयनित विद्यार्थियों को वहां के अनुभव पर नोट भी बनाना होगा।
– वेद सिंह दहिया, कार्यकारी डीपीसी
[ad_2]