in

Fatehabad News: पिकअप की टक्कर से कार सवार दो चचेरे भाइयों की मौत, चालक फरार Haryana Circle News

Fatehabad News: पिकअप की टक्कर से कार सवार दो चचेरे भाइयों की मौत, चालक फरार  Haryana Circle News

[ad_1]


बंटी। फाइल फोटो

जाखल। कुलां रोड पर बने रेलवे ओवरब्रिज से उतरते समय शुक्रवार देर रात पिकअप चालक ने ऑल्टो कार को टक्कर मार दी। इससे दो चचेरे भाईयों की मौत हो गई। घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।

Trending Videos

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया और परिजनों के बयान के बाद पोस्टमार्टम कार्रवाई पूरी की। जाखल थाना पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव म्योंद कलां निवासी सुरजीत ने बताया कि शुक्रवार को वह और उसका भाई कुलदीप कुमार बाइक पर सवार होकर किसी कार्य के लिए जाखल में अपनी रिश्तेदारी में गए थे।

शुक्रवार रात्रि को करीब साढ़े 10 बजे उसका भाई कुलदीप कुमार व उसके ताऊ का बेटा बंटी उसके जीजा सुनील की ऑल्टो कार में सवार होकर अपने गांव म्योद कलां की तरफ आ रहे थे। वह भी अपनी बाइक पर उनकी कार के पीछे-पीछे चल रहा था। कार उसका भाई कुलदीप कुमार चला रहा था। जब उनकी कार जाखल में रेलवे ओवरब्रिज से नीचे उतरने लगी तो उसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप चालक ने तेज गति व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनकी कार में सीधी टक्कर मार दी।

बोलेरो पिकअप की टक्कर इतनी भीषण थी कि इससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर लगने के बाद कार में सवार उसका 30 वर्षीय भाई कुलदीप कुमार व 20 वर्षीय ताऊ का बेटा बंटी गंभीर रूप से चोटिल हो गए। वहीं हादसे के बाद चालक मौके पर पिकअप छोड़कर वहां से भाग निकला। इसके बाद उसने आनन फानन में वाहन की व्यवस्था कर राहगीरों की मदद से अपने भाई कुलदीप कुमार व बंटी को घायल अवस्था में जाखल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पिकअप चालक की तलाश में जुटी पुलिस

जाखल थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि पिकअप गाड़ी की टक्कर से कार सवार दो चचेरे भाईयों की मौत के बाद आरोपी मौके पर अपनी गाड़ी छोड़कर वहां से फरार हो गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर जाखल थाने में लाया गया है। दोनों युवकों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिए हैं। आरोपी पिकअप चालक की तलाश की जा रही है।

मनरेगा में पंजीकृत मजदूर था कुलदीप, तीन साल का है बच्चा

दो चचेरे भाइयों की मौत से परिवार और गांव में मातम का माहौल बन गया। परिजनों के अनुसार कुलदीप कुमार के पिता के चार बेटे हैं। इनमें कुलदीप कुमार तीसरे नंबर का बेटा था। वह मनरेगा में मजदूरी व मेट का काम करता था। कुछ वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसके तीन वर्षीय बेटा भी है। वहीं, बंटी अविवाहित था और मोटर मैकेनिक का काम सीख रहा था। बंटी का बड़ा भाई भारतीय सेना में कार्यरत है।

बंटी। फाइल फोटो

बंटी। फाइल फोटो

बंटी। फाइल फोटो

बंटी। फाइल फोटो

[ad_2]

Fatehabad News: प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने के नाम पर साढ़े 5 लाख रुपये की ठगी  Haryana Circle News

Fatehabad News: प्लॉट की रजिस्ट्री करवाने के नाम पर साढ़े 5 लाख रुपये की ठगी Haryana Circle News

Fatehabad News: नशा करता जीवन का, जीवन करे खराब… पंक्तियों से नशे पर प्रहार  Haryana Circle News

Fatehabad News: नशा करता जीवन का, जीवन करे खराब… पंक्तियों से नशे पर प्रहार Haryana Circle News