in

Fatehabad News: पांच दिनों से बंद बिजली बिल भरने वाली एप हुई ठीक Haryana Circle News

Fatehabad News: पांच दिनों से बंद बिजली बिल भरने वाली एप हुई ठीक  Haryana Circle News

[ad_1]

#

फतेहाबाद के भट्टू रोड पर ​स्थि​त बिजली निगम का कार्यालय। संवाद
– फोटो : मृतक संकेत।

फतेहाबाद। बिजली निगम की ओर से ऑनलाइन बिजली बिल भरने के लिए जारी की गई ऑनलाइन एप पिछले पांच दिनों से बंद पड़ने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। इस कारण कई लोगों तो पेनॉल्टी तक लग गई।

Trending Videos

बता दें कि बिजली निगम की ओर से उपभोक्ताओं को घर बैठे बिजली बिल भरने के लिए ये एप शुरू की गई थी। लेकिन पिछले पिछले पांच दिनों से एप काम नहीं कर रही। मंगलवार दोपहर बाद एप में जो दिक्कत थी, वो दूर हो पाई, जिससे उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। वहीं पिछले पांच दिनों से एप बंद होने के चलते शहर के काफी बिजली उपभोक्ता जो बिल नहीं भर पा रहे थे।

वहीं कुछ उपभोक्ता जिनकी बिल भुगतान करने की अंतिम तिथि भी खत्म हो गई। जिस कारण उन्हें बिजली बिल के भुगतान करने पर कुछ ज्यादा पैसे देने पड़े। एप बंद होने से सबसे ज्यादा दिक्कत दुकानदारों को आई। वहीं कुछ घरेलू उपभोक्ताओं ने अपना बिजली बिल भुगतान करने के लिए ज्यादा पैसे दिए। बिजली बिल भरने आए उपभोक्ता रामफल, धर्मपाल, राजबीर, जतिन आदि ने बताया कि आनॅलाइन एप नहीं चलने के कारण वो अपना बिजली बिल कार्यालय में भरने आए है। जतिन ने बताया कि उनका बिजली बिल 2,284 रुपये आया था, उसके पर लेट बिल भरने पर करीब 82 रुपये अतिरिक्त लगे हैं।

[ad_2]

AI-generated deepfakes targeting women politicians around the world Today World News

AI-generated deepfakes targeting women politicians around the world Today World News

Charkhi Dadri News: रावलधी चौक पर ट्रैफिक लाइट बंद, गलत दिशा में चलने से बस-कार टकराई, हंगामा  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: रावलधी चौक पर ट्रैफिक लाइट बंद, गलत दिशा में चलने से बस-कार टकराई, हंगामा Latest Haryana News