in

Fatehabad News: पहली से तीसरी के बच्चों में गणित व हिंदी भाषा के स्तर का होगा आकलन Haryana Circle News

Fatehabad News: पहली से तीसरी के बच्चों में गणित व हिंदी भाषा के स्तर का होगा आकलन  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। वार्षिक परीक्षाएं अब नजदीक हैं तो शिक्षा विभाग ने प्राइमरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं तक के विद्यार्थियों का स्तर जांचना शुरू कर दिया है। प्राइमरी स्कूलों में कक्षा 1 से 3 के विद्यार्थियों का हिंदी और गणित विषय का आकलन होगा। कक्षा पहली का 24 से 26 तक होगा।

इसके अलावा कक्षा दूसरी और तीसरी का 29 और दिसंबर को होगा। पहले ये आकलन 22 और 23 दिसंबर को होना था, शिक्षक संघों की मांग के बाद इसमें फेरबदल किया गया है। शिक्षा विभाग के अनुसार अब 29 दिसंबर को हिंदी भाषा विषय का आकलन होगा। विद्यार्थियों से मोबाइल फोन एप पर वर्ण, वाक्य एवं अनुच्छेद पठन निपुण अनुसार शैक्षणिक स्तर जांचा जाएगा।

30 दिसंबर को संख्या पहचान, जोड़-घटा, गुणा संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक विद्यार्थी का आकलन करने में 5 से 10 मिनट का समय लगाया जाएगा। आकलन को लेकर डीईईओ कार्यालय से पीजीटी और टीजीटी पर्यवेक्षण करेंगे।


जिले के 10 स्कूलों के विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर मिला है कमजोर

शिक्षा विभाग ने निपुण हरियाणा के तहत हुए आकलन में जिले के 10 स्कूलों की सूची जारी की थी। इसमें 10 स्कूल ऐसे थे जिनका अधिगम स्तर अपेक्षित मानकों से कम पाया गया। इसमें रतिया खंड के 5, खंड फतेहाबाद के 2, टोहाना के 1 और भट्टूकलां व भूना के 1-1 स्कूल शामिल हैं।


इन स्कूलों का शैक्षणिक स्तर रहा है कमजोर

राजकीय प्राइमरी स्कूल शेखुपुर सोत्तर

राजकीय प्राइमरी स्कूल धारसूल कलां

राजकीय प्राइमरी स्कूल बहबलपुर

राजकीय प्राइमरी स्कूल ढाणी भट्टू

राजकीय प्राइमरी स्कूल लक्ष्मी मंडी भून

राजकीय प्राइमरी स्कूल रत्ता टिब्बा

राजकीय प्राइमरी स्कूल भानी खेड़ा

राजकीय प्राइमरी स्कूल लधुवास

राजकीय प्राइमरी स्कूल ढाणी नांगल


आज से शुरू होंगी कक्षा नौंवी की परीक्षाएं

कक्षा 9 की परीक्षा का शेड्यूल

22 दिसंबर – सामाजिक विज्ञान, हिंदी

23 दिसंबर – अंग्रेजी, गृह विज्ञान एंड एनास्क्यूएफ, संगीत, कृषि, ड्राइंग

24 दिसंबर – साइंस, संस्कृत, पंजाबी ,उर्दू

27 दिसंबर – गणित की परीक्षा होगी।


कक्षा 11 की परीक्षा का शेड्यूल

22 दिसंबर – फाइन आर्ट, म्यूजिक, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, बिजनेस स्टडी, केमेस्ट्री

23 दिसंबर – कंप्यूटर साइंस, ज्योग्राफी, हिस्ट्री, फिजिक्स, अकाउंटेंसी

24 दिसंबर – हिंदी कोर इलेक्टिव, गणित

27 दिसंबर एनएसक्यूएफ विषय, अंग्रेजी कोर इलेक्टिव

29 दिसंबर – अर्थशास्त्र, होम साइंस, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू ,कृषि की परीक्षा होगी।


कक्षा पहली से तीसरी के विद्यार्थियों का हिंदी और गणित विषय का मूल्यांकन होना है। कक्षा पहली का स्कूल स्तर पर होगा और वह पहले हो जाएगा। इसके अलावा कक्षा दूसरी और तीसरी के विद्यार्थियों का मूल्यांकन 29 और 30 दिसंबर को होगा।

-दिलबाग सिंह, जिला संयोजक, एफएलएन

[ad_2]

Ten-year-old girl, Holocaust survivors among victims of Bondi Beach terror attack Today World News

Ten-year-old girl, Holocaust survivors among victims of Bondi Beach terror attack Today World News

SMC Bill seeks to end regulatory overhang; caps SEBI’s inspection, probe powers at 8 years Business News & Hub

SMC Bill seeks to end regulatory overhang; caps SEBI’s inspection, probe powers at 8 years Business News & Hub