{“_id”:”678bf2b2c57de80c850565ce”,”slug”:”patwar-and-kanungo-association-demonstrated-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-128031-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: पटवार और कानूनगो एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद में पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के पदाधिकारी प्रदर्शन करते हुए
फतेहाबाद। द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने भ्रष्टाचार के आरोप में पटवारियों की सूची वायरल करने पर रोष जताया। उन्होंने विरोध, प्रदर्शन कर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
Trending Videos
स्थानीय पटवार भवन में शनिवार को हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेश कुमार ने इस मामले की निंदा की। वक्ताओं ने इसे राजस्व पटवारियों को बदनाम करने की साजिश बताया। एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि रजिस्ट्री करने में पटवारियों की कोई भूमिका नहीं होती। अब इंतकाल ऑनलाइन दर्ज होकर पटवारियों के पास आती है जिसकी फीस की रसीद भी रजिस्ट्री के समय ई-दिशा केंद्र में ही ले ली जाती है। उन्होंने बताया कि पटवारी निशानदेही भी नहीं करते।
उन्होंने बताया कि इस वायरल सूची में उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत कई पटवारियों के नाम भी शामिल हैं जबकि उनका राजस्व रिकाॅर्ड से कोई संबंध नहीं है। फिर भी पटवारियों पर रजिस्ट्री, इंतकाल, निशानदेही में रुपये लेने के झूठे आरोप लगाए गए हैं। एसोसिएशन इस मामले पर कानूनी विशेषज्ञों की सलाह लेगी। इस मौके पर पृथ्वी सिंह काकड़, रमेश, चंद्र कंबोज, कृष्ण कुमार, प्रभुराम, कृष्ण कुमार, रूली राम सहित जिलेभर के कानूनगो और पटवारी मौजूद रहे।