in

Fatehabad News: पटवार और कानूनगो एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन Haryana Circle News

Fatehabad News: पटवार और कानूनगो एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद में पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के पदा​धिकारी प्रदर्शन करते हुए

फतेहाबाद। द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन ने भ्रष्टाचार के आरोप में पटवारियों की सूची वायरल करने पर रोष जताया। उन्होंने विरोध, प्रदर्शन कर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।

Trending Videos

स्थानीय पटवार भवन में शनिवार को हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेश कुमार ने इस मामले की निंदा की। वक्ताओं ने इसे राजस्व पटवारियों को बदनाम करने की साजिश बताया। एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि रजिस्ट्री करने में पटवारियों की कोई भूमिका नहीं होती। अब इंतकाल ऑनलाइन दर्ज होकर पटवारियों के पास आती है जिसकी फीस की रसीद भी रजिस्ट्री के समय ई-दिशा केंद्र में ही ले ली जाती है। उन्होंने बताया कि पटवारी निशानदेही भी नहीं करते।

उन्होंने बताया कि इस वायरल सूची में उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत कई पटवारियों के नाम भी शामिल हैं जबकि उनका राजस्व रिकाॅर्ड से कोई संबंध नहीं है। फिर भी पटवारियों पर रजिस्ट्री, इंतकाल, निशानदेही में रुपये लेने के झूठे आरोप लगाए गए हैं। एसोसिएशन इस मामले पर कानूनी विशेषज्ञों की सलाह लेगी। इस मौके पर पृथ्वी सिंह काकड़, रमेश, चंद्र कंबोज, कृष्ण कुमार, प्रभुराम, कृष्ण कुमार, रूली राम सहित जिलेभर के कानूनगो और पटवारी मौजूद रहे।

[ad_2]

इस हफ्ते सोना-चांदी में रही तेजी:  सोना ₹1221 बढ़कर ₹79,239 पर पहुंचा, चांदी ₹552 महंगी होकर ₹90,820 प्रति किलो बिक रही Business News & Hub

इस हफ्ते सोना-चांदी में रही तेजी: सोना ₹1221 बढ़कर ₹79,239 पर पहुंचा, चांदी ₹552 महंगी होकर ₹90,820 प्रति किलो बिक रही Business News & Hub

Fatehabad News: छठी कक्षा की 80 सीटों पर दाखिले के लिए 2,682 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा  Haryana Circle News

Fatehabad News: छठी कक्षा की 80 सीटों पर दाखिले के लिए 2,682 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा Haryana Circle News