{“_id”:”678fe022494f143b3f033902″,”slug”:”patwari-and-kanungo-worked-by-tying-black-bands-on-their-arms-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-128158-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: पटवारी और कानूनगो ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर किया कार्य”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
काली पट्टी बांधकर कार्य करते कानूनगों व पटवारी।
टोहाना। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई कथित भ्रष्टाचार की लिस्ट को लेकर पटवारियों में रोष है। मंगलवार को कानूनगो व पटवारियों ने तीन दिवसीय प्रदर्शन के तहत काली पट्टी बांधकर कार्य किया तथा अपने अतिरिक्त चार्ज को छोड़ दिया।
Trending Videos
अतिरिक्त चार्ज छोड़ने के चलते आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ा है। वहीं पटवारियों ने सरकार से वायरल लिस्ट की जांच करने की मांग की है। ब्लॉक प्रधान प्रभु राम ने बताया कि पटवारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जो सूची वायरल की गई है वो पूरी तरह से गलत है। इसी के विरोध में काली पट्टी लगाकर कार्य किया किया जा रहा है।
पटवारियों ने कहा कि ऐसे लिस्ट को वायरल करके उनके मान सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है जिसे वे सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले की निष्पक्ष जांच करवाना चाहिए। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि इस विषय में 22 जनवरी को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी, जिसके बाद आगामी निर्णय प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा लिया जाएगा। इस अवसर पर प्रीतपाल, जसमेर, सुनील बंसल, रवि कुमार कानूनगो, कानूनगो बलवीर सिंह सहित पटवारी व कानूनगो मौजूद रहे।