in

Fatehabad News: पटवारियों ने दूसरे दिन भी नहीं किया कार्यभार का काम, लोग हुए परेशान Haryana Circle News

Fatehabad News: पटवारियों ने दूसरे दिन भी नहीं किया कार्यभार का काम, लोग हुए परेशान  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के पटवार भवन में काले बिल्ले लगाकर काम करता पटवारी।

फतेहाबाद। प्रदेश में 16 जनवरी को प्रदेश के कुल 370 पटवारियों पर लगे भष्ट्राचार के आरोप की लिस्ट जारी होने के बाद दी पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के द्वारा लगातार दूसरे दिन भी रोष प्रदर्शन जारी रहा है। जिसके चलते मंगलवार को भी जिले के सभी 58 पटवारियों ने पटवारखाने में काले बिल्ले लगाकर काम किया।

Trending Videos

पटवारियों ने अतिरिक्त कार्यभार छोड़कर सर्कल का काम नहीं किया। जिले में पटवारियाें के कुल पद 161 है, जिसमें से मात्र 58 ही काम कर रहे हैं। बाकी 100 से अधिक पटवारियों के पद खाली हैं, जिनका चार्ज दूसरे पटवारियों के पास था। यह अतिरिक्त कार्यभार पटवारियों ने छोड़ दिया। इस कारण लोगों को परेशानी हुई।

दी रेवेन्यू पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि 16 जनवरी को बिना किसी विभागीय जांच के किसी अज्ञात एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर पटवारियों को भ्रष्ट करार देने का काम किया गया, जो न्यायसंगत नहीं है। प्राकृतिक व संवैधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन है। इस पत्र को निरस्त किया जाए।

जिले में पिछले दो दिनों से पटवारियों के द्वारा अतिरिक्त कार्य नहीं किए जाने के कारण ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान की जारी गिरदावरी का काम प्रभावित हो रहा है। जिसके चलते जिले में 8216 एकड़ की फसल के रकबे की गिरदावरी का काम अधूरा रह गया है। वहीं फतेहाबाद के ई-दिशा कार्यालय में रोजाना 50 रजिस्ट्रियां होती है, लेकिन मंगलवार को केवल 35 के करीब ही रजिस्ट्रियां हो सकी। पटवारियों के द्वारा अतिरिक्त काम नहीं करने के कारण जिले के लगभग 90 गांवों के लोगो के इंतकाल, आय प्रमाणपत्र और जाति प्रमाणपत्र सहित कई काम प्रभावित हो रहे हैं। जिसको लेकर लोग पटवार भवन के चक्कर लगा रहे हैं। ऐसे में पटवारी लोगो को काम करने से मना कर रहे हैं। जिससे आम जन को परेशानी हो रही है।

[ad_2]

Hisar News: दोस्त मांग ले गया गाड़ी, लौटाने को कहा तो दी धमकी  Latest Haryana News

Hisar News: दोस्त मांग ले गया गाड़ी, लौटाने को कहा तो दी धमकी Latest Haryana News

Fatehabad News: पटवारी और कानूनगो ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर किया कार्य  Haryana Circle News

Fatehabad News: पटवारी और कानूनगो ने बाजू पर काली पट्टी बांधकर किया कार्य Haryana Circle News