{“_id”:”678e90b4855cae85be062e39″,”slug”:”patwaris-left-extra-work-and-worked-wearing-black-badges-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-128117-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: पटवारियों ने छोड़ा अतिरिक्त कार्य काले बिल्ले लगाकर किया काम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के पटवार भवन से लेकर लघु सचिवालय तक रोष मार्च निकालतप्द पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के
फतेहाबाद। पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन ने हरियाणा सरकार की ओर से जिले के 25 पटवारियों के नाम भ्रष्ट कार्मिकों की सूची में शामिल करने पर रोष जताया। विरोध, प्रदर्शन कर उन्होंने काले बिल्ले लगाकर काम किया। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने फतेहाबाद के पटवार भवन से लेकर लघु सचिवालय तक रोष मार्च निकालकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसोसिएशन ने कहा कि इस रिपोर्ट के निरस्त होने तक पटवारी और कानूनगो अपने मूल हलके से अतिरिक्त हलकों का कार्य नहीं करेंगे।
Trending Videos
दी रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान सुरेश कुमार और एसोसिएशन के पूर्व राज्य प्रधान पृथ्वी सिंह काकड़ के नेतृत्व में एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त मनदीप कौर से मिला और उन्हें राजस्व मंत्री हरियाणा सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।
इसमें बताया गया कि विभागीय जांच के बिना किसी अज्ञात एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर पटवारियों को भ्रष्ट करार देना अन्यायपूर्ण है। इससे न्याय और सांविधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन होता है। एसोसिएशन इस निर्णय का विरोध करती है। एसोसिएशन ने इस रिपोर्ट को निरस्त करने की मांग की। सुरेश ने बताया कि उपायुक्त ने उनकी बात को ध्यान से सुना।
सृजित पद 161 और काम कर रहे मात्र 54
पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि जिले में पटवारियों के कुल सृजित पद 161 हैं। इनके सापेक्ष मात्र 54 पटवारी ही तैनात हैं। ऐसे में पटवारियों को बहुत अधिक अतिरिक्त कार्य करना पड़ रहा है। इसके बावजूद सरकार पटवारियों पर बेवजह आरोप लगा रही है। इस मौके पर सर्वकर्मचारी संघ के सदस्य भूप सिंह, किशन कालड़ा, रमेश चंद्र कंबोज, कृष्ण कुमार, प्रभुराम, सुभाष चंद्र, गुरुनाम सिंह, अमर सिंह, विजय सिंह, अजीत सिंह सहित जिलेभर के पटवारी व कानूनगो मौजूद रहे।