{“_id”:”678bf2d9b1c31f3fbb0e495b”,”slug”:”inauguration-of-the-ceremony-from-punjab-two-people-of-jakhal-died-in-a-road-accident-three-people-injured-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-127998-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: पंजाब से सगाई समारोह से लौटते हुए जाखल के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत, तीन अन्य घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पंजाब के पातड़ां के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई गाडीस्त्रोत सोशल मीडिया
जाखल। पंजाब के पटियाला के गांव दुगाल के पास शनिवार अलसुबह 3 बजे के करीब जाखल के दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। युवक अपने दोस्त की सगाई समारोह के कार्यक्रम में भाग लेकर रात को ही जाखल लौट रहे थे। धुंध के कारण उनकी वरना कार डिवाइडर से जा टकराई।
Trending Videos
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जांच के बाद चिकित्सकों ने अंशुल व अतुल को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य तीन घायलों को को पातड़ा स्थित सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटियाला रेफर कर दिया गया। वहीं जाखल में जब हादसे के बारे में पता चला तो मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार चार दोस्त अंशुल गर्ग, अतुल गोयल, हिमांशु गोयल और चैरी खिप्पल अपने एक दोस्त की सगाई समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार शाम को कार में सवार होकर संगरूर के दिड़बा के लिए गए थे। वही उन्होंने जाते समय रास्ते में पंजाब के मुनक से अपने एक और दोस्त कार में बैठा लिया।
कार्यक्रम खत्म होने के बाद देर रात जब वे कार में सवार होकर घर जाखल की तरफ लौट रहे थे तो यह हादसा घटित हो गया। बताया जा रहा है कि जब वे पटियाला के पातड़ा क्षेत्र के गांव दुगाल के पास पहुंचे तो धुंध के चलते दृश्यता कम होने से कार डिवाइडर से जा टकराई। जिसमे इस हादसे में अंशुल गर्ग व अतुल गोयल की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पंजाब पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को संभाला। हादसे में हिमांशु को ज्यादा गंभीर चोटें लगने पर पटियाला रेफर किया गया। जबकि चैरी और मुनक निवासी युवक को कम चोटें आईं हैं।
-दोनों मृतक थे अविवाहित
पुलिस के अनुसार मृतक अंशुल व अतुल दोनों अविवाहित थे। मृतक अंशुल ट्रांसपोर्ट का कार्य करता था। वहीं अतुल अपने राइस मिल का कार्य देखता था। हादसे में जान गंवाने दोनों युवकों और तीनों घायलों की उम्र 27-28 साल की है। पातड़ा थाना के जांच अधिकारी जगतार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दोनों शवों का पोस्टमार्टम पटियाला स्थित नागरिक अस्पताल में करवाकर परिजनों को सौंप दिए गए। वहीं मामले में फिलहाल बीएनएस की धारा 194 के तहत कार्रवाई की गई है। परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार शनिवार को जाखल स्थित स्वर्ग आश्रम में कर दिया गया।