[ad_1]
फतेहाबाद। पंजाब रोडवेज निदेशालय ने बसों के किराये में बढ़ोतरी की है। इससे यात्रियों की जेब पर 22 पैसे प्रति किलोमीटर अतिरिक्त खर्च बढ़ गया है। वहीं इसके चलते हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्री करने वालों पर भी इसका असर पड़ रहा है।
फतेहाबाद रोडवेज डिपो की पंजाब रूट पर चलने वाली बसों में सफर करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त किराये का भुगतान करना पड़ रहा है। फतेहाबाद रोडवेज डिपो की आठ बसें रोजाना के पंजाब के रूटों पर चलती हैं।
जानकारी के अनुसार फतेहाबाद डिपो से पंजाब में चंडीगढ़, अमृतसर और पटियाला सहित व कुछ अन्य शहरों में बसों का आवागमन होता है। रोडवेज की साधारण बसों में किराया प्रति किलोमीटर 1.45 पैसे और साधारण एचवी एसी बसों में 1.74 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है। इससे लंबे रूटों पर यात्रियों के लिए 50 रुपये तक किराया बढ़ गया है। फतेहाबाद से वाया पटियाला होकर चंडीगढ़ जाने के लिए किराया जहां पहले 305 रुपये प्रति सवारी था, वहीं अब यह बढ़कर 345 रुपये हो गया है।
:: पंजाब रोडवेज ने किराये में बढ़ोतरी की है। इससे हरियाणा रोडवेज की पंजाब राज्य के रूटों पर चलने वाली बसों में बढ़ा हुआ किराया लागू किया गया है। फतेहाबाद डिपो से अमृतसर, पटियाला और चंडीगढ़ के लिए बसें चल रही हैं।
सुभाष ढांड, संस्थान प्रबंधक, फतेहाबाद डिपो
[ad_2]