“_id”:”66e5d5410678ce0e2905c61e”,”slug”:”naac-gave-b-grade-to-mm-college-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-122339-2024-09-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: नेक ने एमएम कॉलेज को दिया बी++ ग्रेड”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sat, 14 Sep 2024 11:56 PM IST
एमएम एजुकेशन सोसायटी के प्रधान राजीव बत्रा व सचिव विनोद मेहता को नैक ग्रेडिंग की रिपोर्ट सौंपते
फतेहाबाद। मनोहर मेमोरियल पीजी कॉलेज को 21 साल बाद राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (नेक) ने बी++ ग्रेड प्रदान किया है। इस उपलब्धि के साथ ही एमएम कॉलेज प्रदेश के टॉप 25 कॉलेजों की सूची में शामिल हो गया है।
प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने बताया कि नेक की तीन सदस्यीय टीम ने 3 व 4 सितंबर को कॉलेज का दौरा किया था। इस दौरान टीम ने कॉलेज में विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं को लेकर निरीक्षण किया था। उसके बाद नेक द्वारा कॉलेज को बी++ का ग्रेड प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में इस समय 366 कॉलेज हैं, जिनमें एमएम कॉलेज अब टॉप 25 कॉलेजों में अपना स्थान बना चुका है।
एमएम कॉलेज जिले का पहला ऐसा डिग्री कॉलेज है, जिसे बी++ की ग्रेडिंग मिली है जबकि अन्य डिग्री कॉलेज अब तक बी ग्रेड में ही आते हैं। कॉलेज को मिली इस उपलब्धि पर एमएम एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन आत्मप्रकाश बत्रा, प्रधान राजीव बत्रा, उपप्रधान अशोक तनेजा, महासचिव विनोद मेहता, कोषाध्यक्ष कैलाश बत्रा, एमएमए कॉलेज आफ एजुकेशन के उपप्रधान संजीव बत्रा व मैनेजमेंट सदस्यों ने खुशी जताई है।