in

Fatehabad News: निदेशक के निर्देश पर हाई रिस्क प्रेग्नेंसी जांचने के लिए लगाए गए 6 काउंटर, लगी भीड़ Haryana Circle News

Fatehabad News: निदेशक के निर्देश पर हाई रिस्क प्रेग्नेंसी जांचने के लिए लगाए गए 6 काउंटर, लगी भीड़  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में ​शिविर के दौरान दांतों का चेकअप करते हुए डॉ.मदनलालसंवाद

फतेहाबाद। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत वीरवार को जिले के आठ स्वास्थ्य केंद्रों पर शिविर लगाए गए। जिसमें हाई रिस्क प्रेग्नेंसी को जांचने के लिए 6 काउंटर लगाए गए। इन काउंटर पर गर्भवती का चेकअप किया गया और दवा दी गई।

Trending Videos

एनएचएम निदेशक डॉ. विरेंद्र यादव ने गर्भवती में उच्च जोखिम की पहचान को लेकर अलग-अलग काउंटर लगाने के निर्देश दिए थे। विभाग की तरफ से शुक्रवार को भी गर्भवती की जांच होगी। हालांकि अभी तक पोर्टल पर रिकॉर्ड अपडेट नहीं किया गया है कि कितनी गर्भवती की जांच हुई है।

विभाग की तरफ से जिले के नागरिक अस्पताल फतेहाबाद, रतिया, टोहाना, सीएचसी भूना, भट्टू, जाखल, भूथनकलां, बड़ोपल में कैंप लगाए जा रहे थे लेकिन हाई रिस्क प्रेग्नेंसी को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही थी। पिछले दिनों निदेशक डॉ. विरेंद्र यादव ने निरीक्षण किया तो जांच कार्य में गंभीरता दिखाने के निर्देश दिए थे।

-दंत चिकित्सक ने भी जांचा स्वास्थ्य

नागरिक अस्पताल में लगाए गए शिविर में पहले काउंटर पर रजिस्ट्रेशन किया गया। दूसरे काउंटर पर बीपी व वजन जांचा गया। तीसरे काउंटर पर रक्त और यूरिन के नमूने लिए गए। चौथे काउंटर पर स्टाफ नर्स और काउंसलर ने पुरानी बीमारी के बारे में पूछा। पांचवें काउंटर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ ने चेकअप किया। छठे काउंटर पर डाइट के बारे में बताया गया। इस दौरान दंत चिकित्सक डॉ. मदन लान ने गर्भवती के दांतों का चेकअप किया।

[ad_2]

किसी भी वायरस या फ्लू से बचने का ये है घरेलू उपाय, लोहे सी मजबूत रहेगी इम्यूनिटी Health Updates

किसी भी वायरस या फ्लू से बचने का ये है घरेलू उपाय, लोहे सी मजबूत रहेगी इम्यूनिटी Health Updates

Instagram की तरह WhatsApp की वीडियो कॉल्स पर भी लगा सकेंगे Filter! जानें तरीका Today Tech News

Instagram की तरह WhatsApp की वीडियो कॉल्स पर भी लगा सकेंगे Filter! जानें तरीका Today Tech News