in

Fatehabad News: निदेशक की फटकार के बाद अस्पताल हुआ जगमग, लगाई गई 140 लाइट Haryana Circle News

Fatehabad News: निदेशक की फटकार के बाद अस्पताल हुआ जगमग, लगाई गई 140 लाइट  Haryana Circle News

[ad_1]


फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में प्रसुता वार्ड के बाहर गैलरी में लगाई गई लाइटेंसंवाद
– फोटो : जीजीआईसी में नवोदय परीक्षा देने विद्या​र्थियों का प्रवेश पत्र चेक करती ​शि​क्षिका।

फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल को प्रशासन ने आखिरकार जगमग कर दिया है। एनएचएम निदेशक के सख्त निर्देश के बाद अस्पताल में 140 लाइट लगाने का काम पूरा हो गया है। प्रशासन की तरफ से अस्पताल के वार्ड, शौचालयों, गैलरी, परिसर में लाइट लगाई गई हैं।

Trending Videos

अस्पताल के सुपरवाइजर गोपाल बंसल, सत्यप्रकाश, कपिल कुमार ने लाइटों को लेकर निरीक्षण किया और रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपी है। कई दिनों पूर्व निदेशक विरेंद्र यादव ने अस्पताल का निरीक्षण किया था तो परिसर, वार्डों व शौचालयों में अंधेरा मिला था। इसके अलावा कई जगहों पर बिजली की तार भी लटकती हुई मिली थी। इसको लेकर निदेशक ने अस्पताल प्रबंधन को कड़ी फटकार लगाई थी।

– अस्पताल में लगाए गए साइन बोर्ड

नागरिक अस्पताल में साइन बोर्ड न होने और नोटिस के तौर पर कागज चस्पा मिलने पर निदेशक ने नाराजगी जाहिर की थी। निदेशक ने 26 जनवरी से पहले एसएमओ को साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा सीएमओ डॉ. महेंद्र भादू को निर्देश दिए थे कि इसको लेकर बजट जारी किया जाए।

– प्री असेसमेंट में भी मिल चुकी है ये ही खामियां

नागरिक अस्पताल का पिछले दिनों कायाकल्प अवॉर्ड को लेकर प्री असेसमेंट हुआ था। इस दौरान टीम ने निरीक्षण किया था तो बिजली की तार लटकते हुए मिलना और सफाई न मिलना आदि खामियां मिली थी। इसी के चलते कायाकल्प अवॉर्ड से भी अस्पताल बाहर हो चुका है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि बिल्डिंग पुरानी होने के कारण बाहर अस्पताल अवॉर्ड से बाहर हुआ था।

[ad_2]

Bhiwani News: बिना लाइसेंस के हथियार के साथ एक गिरफ्तार Latest Haryana News

Bhiwani News: बिना लाइसेंस के हथियार के साथ एक गिरफ्तार Latest Haryana News

इस हफ्ते सोना-चांदी में रही तेजी:  सोना ₹1221 बढ़कर ₹79,239 पर पहुंचा, चांदी ₹552 महंगी होकर ₹90,820 प्रति किलो बिक रही Business News & Hub

इस हफ्ते सोना-चांदी में रही तेजी: सोना ₹1221 बढ़कर ₹79,239 पर पहुंचा, चांदी ₹552 महंगी होकर ₹90,820 प्रति किलो बिक रही Business News & Hub