[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 23 Aug 2024 11:49 PM IST
जाखल। गांव शकरपुरा के समीप वीरवार शाम निजी बस के नीचे आने से स्कूटी सवार 17 वर्षीय युवक की मौत के मामले में पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को मृतक के ताऊ हरजीत सिंह ने शिकायत दी है। हालांकि, घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया।
पुलिस को दिए बयान में गांव शकरपुरा निवासी हरजीत सिंह ने बताया कि उसके भाई गुरमीत का बड़ा बेटा साहिल और वह वीरवार शाम खेत से घर की ओर आ रहे थे। मैं बाइक पर था जबकि साहिल स्कूटी पर आगे चल रहा है। इस दौरान सामने से तेज गति से आ रही जगदंबा बस सर्विस पातड़ा के चालक ने साहिल को कुचल दिया।
मैंने आसपास के लोगों की मदद से घायल अवस्था में साहिल को टोहाना के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसएचओ जसवंत सिंह ने बताया कि मृतक साहिल के ताऊ हरजीत सिंह के बयान के आधार पर पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
[ad_2]
Fatehabad News: निजी बस के नीचे आने से युवक की मौत के मामले में चालक के खिलाफ केस दर्ज