{“_id”:”677eb9cb91c60335c80a6a42″,”slug”:”a-minor-was-driving-an-e-rickshaw-when-the-police-caught-him-the-family-members-created-a-ruckus-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-127541-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: नाबालिग चला रहा था ई-रिक्शा, पुलिस ने पकड़ा तो परिजनों ने किया हंगामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के लालबत्ती चौक पर चालान को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ उलझते नाबालिग के परिजन।
फतेहाबाद। शहर के लालबत्ती चौक पर यातायात पुलिस की ओर से नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस ने ई-रिक्शा चलाते हुए नाबालिग को पकड़ लिया और चाबी जब्त कर ली। सूचना मिलने पर नाबालिग के पिता मौके पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।
Trending Videos
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मी ने ई-रिक्शा छोड़ने के लिए रुपये मांगे। वहीं पुलिसकर्मी ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि अंडर एज वाहन चलाने पर कार्रवाई होगी। ई-रिक्शा के अंदर पांच अन्य बच्चों को भी बैठा रखा था। इस दौरान पुलिस की तरफ से एंडर एज का चालान किया गया। करीब 20 मिनट तक बहस चलती रही। इस दौरान करीब 50 वाहन चालकों के चालान किए गए और 75 हजार रुपये का जुर्माना किया।
पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चालक की ओर से मानक के बिना साइलेंसर लगाने पर 22 हजार रुपये का चालान काटा। चालक के पास लाइसेंस और आरसी भी नहीं थी। कार्रवाई के दौरान हालात यह रहे कि कई वाहन चालक पुलिस को देख दूर से ही वाहन वापस मोड़ रहे थे। यातायात थाना के एसआई धर्मचंद ने बताया कि लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। लेकिन इसके बावजूद अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को वाहन दे रहे हैं।