in

Fatehabad News: नागरिक अस्पताल में रही मरीजों की भीड़, दवा लेने के लिए करना पड़ा दो घंटे तक इंतजार Haryana Circle News

Fatehabad News: नागरिक अस्पताल में रही मरीजों की भीड़, दवा लेने के लिए करना पड़ा दो घंटे तक इंतजार  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। जिला नागरिक अस्पताल में मंगलवार को दो दिन की छुट्टी के बाद ओपीडी शुरू हुई। ओपीडी में अन्य दिनों की तुलना में मंगलवार को मरीजों की संख्या ज्यादा रही। आम तौर पर ओपीडी में 650 से 700 मरीज आते हैं, लेकिन मंगलवार को यह आंकड़ा 800 पार हो गया। संख्या ज्यादा होने के कारण मरीजों को दवा लेने के लिए और चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए डेढ़ घंटे से दो घंटे तक का इंतजार करना पड़ा।

Trending Videos

चिकित्सकों की मानें तो मौसम में बदलाव के चलते वायरल मरीजों की ओपीडी बढ़ रही है। इसके अलावा त्वचा विशेषज्ञ की ओपीडी में भी इजाफा हुआ है। नागरिक अस्पताल में मंगलवार को मेडिकल करवाने वालों की भी भीड़ रही। अस्पताल में कुल 170 लोगों ने अपना मेडिकल करवाया। सबसे ज्यादा ओपीडी त्वचा रोग विशेषज्ञ के पास रही। वहीं, खून की जांच करवाने वालों मरीजों को भी इंतजार करना पड़ा। नेत्र रोग व ईएनटी विशेषज्ञ के पास भी रोजाना से ज्यादा ओपीडी रही।

मौसम में हो रहे बदलाव का स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर

मौसम में हो रहे बदलाव व बढ़ी रही उमस के कारण मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है। हालत ऐसे है कि जिला नागरिक अस्पताल में चर्म रोग व बुखार की ओपीडी रोजाना 500 पार हो चुकी है। नागरिक अस्पताल की एकमात्र चर्म रोग विशेषज्ञ पूरे दिन में 200 से ज्यादा मरीजों को देख रही हैं। मंगलवार को भी ओपीडी में 250 से अधिक मरीज पहुंचे। वहीं मौसम के बदलाव के कारण बुखार के भी 250 के लगभग मरीज आ रहे हैं।

काफी दिनों से मुझे बुखार की शिकायत आ रही थी। दो दिन की छुट्टी के बाद चिकित्सक को दिखाने के लिए पहुंचा था। मगर भीड़ काफी थी। घंटों इंतजार के बाद डॉक्टर को दिखाने के बाद दवाई मिली है। टेस्ट करवाने के लिए भी काफी इंतजार करना पड़ा। ज्ञानचंद, निवासी, गांव अहरवां

इन दिनों हाथों में खुजली काफी होती है, दवा लेने के लिए अस्पताल आई थी। पहले चिकित्सक को दिखाने में काफी समय लगा, उसके बाद दवा लेने के लिए भी काफी इंतजार करना पड़ा। – कृष्णा देवी, निवासी, गांव भोडियाखेड़ा

दो दिन की छुट्टी के बाद जिला नागरिक अस्पताल में ओपीडी बढ़ी है। ओपीडी में ज्यादा लोग त्वचा व बुखार के थे। मौसम में हो रहे बदलाव के कारण ये रोग बढ़ रहे हैं। हमें सावधानी बरतनी होगी। डॉ. बुधराम, एसएमओ, जिला नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद

[ad_2]

किसान आंदोलन के फोटो और वीडियो देखकर मैं बहुत बार रोई : विनेश  haryanacircle.com

किसान आंदोलन के फोटो और वीडियो देखकर मैं बहुत बार रोई : विनेश haryanacircle.com

Gurugram News: व्यवस्था ही ”अधकचरी” तो कैसे उठे कचरा  Latest Haryana News

Gurugram News: व्यवस्था ही ”अधकचरी” तो कैसे उठे कचरा Latest Haryana News