[ad_1]
फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल में कर्मचारियों और मरीजों के वाहनों को लेकर पार्किंग बनाई जाएगी। कर्मचारियों और मरीजों के लिए अलग-अलग से पार्किंग होगी। इन पार्किंग पर अस्पताल प्रशासन सुरक्षाकर्मी भी तैनात करेगा। पार्किंग बनाने को लेकर अस्पताल प्रशासन ने सोमवार को प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
अस्पताल के सुपरवाइजर और कर्मचारियों ने पार्किंग को लेकर जगह की पैमाइश भी की है। यहां पर तारबंदी की जाएगी। अस्पताल के अधिकारियों की माने तो मरीजों के लिए एंट्री गेट और आयुष विभाग के साथ खाली पड़ी जगह पर पार्किंग होगी। इसके अलावा कर्मचारियों के लिए जच्चा-बच्चा ओपीडी ब्लॉक के साथ पार्किंग बनाई जाएगी।
प्री असेसमेंट के बाद खामियां दूर करने में जुटा प्रशासन
कायाकल्प अवॉर्ड को लेकर अस्पताल का प्री असेसमेंट हो चुका है। भिवानी की टीम ने अस्पताल में व्यवस्थाएं जांची थी। इस दौरान सफाई को लेकर कई कमियां मिली थी। इसके अलावा टीम को साइन बोर्ड भी नहीं मिले थे, जिससे मरीजों को आसानी हो पाए।
–
कर्मचारी वर्दी और आई कार्ड जरूर डालें
कर्मचारियों और मरीजों की साहुलियत के लिए पार्किंग बनाई जा रही है। पार्किंग में सुरक्षा व्यवस्था के भी प्रबंध किए जाएंगे। अस्पताल स्टाफ को चाहिए कि वह वर्दी में आए और उसके पास आई कार्ड होना चाहिए।
– डॉ. बुधराम, एसएमओ, नागरिक अस्पताल फतेहाबाद।
[ad_2]