फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल को चार साल बाद हड्डी रोग विशेषज्ञ मिला है। स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय ने डॉ. कमल बैनीवाल के 60 दिन के लिए जिला नागरिक अस्पताल में तैनाती के आदेश जारी किए हैं। डॉ. कमल के कार्यभार संभालने के बाद नागरिक अस्पताल में आने वाले मरीजों को फायदा होगा।
बता दें कि अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने के चलते घायलों को उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल रेफर किया जा रहा है। इसके अलावा हड्डी संबंधित अन्य उपचार को लेकर मरीजों को निजी अस्पताल में जाना पड़ रहा है। इससे उनको परेशानी के साथ आर्थिक भार का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों की माने तो फिलहाल दो माह के लिए आदेश जारी हुए हैं, इसके बाद उनकी स्थायी तैनाती भी हो सकती है।
रोजाना 10 से 15 मरीज हो रहे हैं रेफर
अस्पताल में एक्सरे की सुविधा है लेकिन हड्डी रोग विशेषज्ञ न होने के कारण रोजाना हादसे व मारपीट में घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल रेफर किया जा रहा है। ऐसे रोजाना 10 से 15 मामले आते हैं।
नागरिक अस्पताल को हड्डी रोग विशेषज्ञ मिला है। इस संबंध में महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं से निर्देश जारी हो गए हैं। हड्डी रोग से परेशान मरीजों को फायदा मिलेगा। मरीजों को अग्रोहा मेडिकल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
– डॉ. बुधराम, एसएमओ, नागरिक अस्पताल