{“_id”:”67af96512a2f2b06440b0952″,”slug”:”street-lights-not-installed-demand-for-bench-installation-also-unfulfilled-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-129353-2025-02-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: नहीं लगी स्ट्रीट लाइट, बेंच लगाने की मांग भी अधूरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वार्ड नं 8 में बनी गली।
जाखल। शहर के वार्ड नंबर 8 में स्ट्रीट लाइट व बैठने के लिए बेंच की मांग पिछले लंबे समय से अधूरी पड़ी है। यहां पर लाइट की व्यवस्था न होने के चलते गलियों में अंधेरा छाया रहता है।
Trending Videos
ये वार्ड पहले वार्ड नंबर 6 का हिस्सा था, उस समय इस वार्ड के पार्षद के पास शहर की सरकार यानी नगर पालिका के उपाध्यक्ष का पद था। वार्ड नंबर 8 में कुछ जगह को छोड़ सड़कें तो पूरी बना दी गई है। वार्ड नंबर 8 नशा तस्करी को लेकर भी सुर्खियों में रहा है। इसे लेकर बीते समय में कई बार विवाद भी हो चुके हैं। नशाखोरी के चलते रात के समय यहां वारदात होने का खतरा रहता है।
वार्ड में रात के समय उजाला व्यवस्था के नाम पर हालांकि निवर्तमान पार्षद व उपाध्यक्ष द्वारा वार्ड में स्ट्रीट लाइट व तिरंगा लाइटें लगवाई गई हैं, परंतु वह लाइट अब दम तोड़ती नजर आ रही है। वास्तविकता ये है कि वार्ड में न तो पर्याप्त लाइटें लगी हैं अथवा जो लगी हुई हैं उनमें से कई लाइटें बंद पड़ी है। ऐसे में शाम होने पर वार्ड में रोशनी की पुख्ता व्यवस्था नहीं है। इसके साथ ही वार्ड में दूषित जल निकासी के लिए सीवर लाइन बिछाई गई है। वार्ड में नियमित रूप से सफाई न होने के चलते वार्डवासी सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नहीं है।