in

Fatehabad News: नशा पकड़वाने आए दल पर हमला, गाड़ी तोड़ी Haryana Circle News

Fatehabad News: नशा पकड़वाने आए दल पर हमला, गाड़ी तोड़ी  Haryana Circle News


रतिया (फतेहाबाद)। शहर में बिक रहे नशे को पकड़वाने के लिए जिला मानसा पंजाब से आए हेल्पिंग हैंड समिति के सदस्यों को सोमवार शाम बुढलाडा रोड कमाना मोड़ पर कुछ लोगों ने घेर लिया और हमला बोलकर उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। हालांकि पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन पुलिस को तोड़फोड़ लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

Trending Videos

मानसा की हेल्पिंग हैंड समिति के सदस्य गुरप्रीत ने बताया कि रतिया क्षेत्र के कई मेडिकल हॉल पर नशा बिक रहा है। इस कारण उनके क्षेत्र के कई युवा नशे के दलदल में फंंसते जा रहे हैं। उनकी टीम ने 23 अगस्त को भी पालिका मार्केट में एक मेडिकल संचालक को नशा बेचते पकड़ा था। उस मेडिकल हॉल को सील किया गया था।

उनकी टीम ने सोमवार को भी टोहाना रोड पर एक मेडिकल संचालक को नशा बेचते पकड़कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम को मौके पर बुलाने के बाद जब वह अपनी गाड़ियों में सवार होकर लौट रहे थे तो बुढलाडा रोड पर करीब 20 युवकों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले। सूचना देने पर पुलिस टीम मौके पर आ गई, जिस कारण हमलावर वहां से भाग गए।

शहर थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि एक मेडिकल स्टोर पर नशा बेचने की सूचना पर ड्रग निरीक्षक को बुलाया गया था। इस मामले में ड्रग विभाग कार्रवाई कर रहा है। वहीं, गाड़ी का शीशा तोड़ने के शक में तीन युवकों को काबू कर शहर थाने में लाया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी उन्हें हमले की शिकायत नहीं दी गई है। मौके से एक गाड़ी को भी लाकर थाने में खड़ा किया गया है।

टोहाना रोड पर मेडिकल स्टोर पर छापा, रिकॉर्ड न मिलने पर सील

रतिया (फतेहाबाद)। शहर पुलिस की सूचना पर दवा निरीक्षक धीरज कुमार की टीम ने सोमवार शाम टोहाना रोड चुंगी के पास मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। वहां दवाइयों के बिल और रिकॉर्ड न मिलने पर मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। दवा निरीक्षक धीरज कुमार ने बताया कि मेडिकल स्टोर से 72 नशे में प्रयुक्त होने वाले कैप्सूल मिले हैं, जिनकी खरीद और बिक्री का रिकॉर्ड न देने पर मेडिकल हॉल को सील किया गया। मेडिकल संचालक को नोटिस देकर खरीद और बिक्री का रिकॉर्ड एक हफ्ते में उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। अगर नियमित समय पर रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवाया तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।


Hisar News: माता-पिता के साथ भव्य बिश्नोई ने किया नामांकन, भाजपा के दिग्गज रहे दूर  Latest Haryana News

Hisar News: माता-पिता के साथ भव्य बिश्नोई ने किया नामांकन, भाजपा के दिग्गज रहे दूर Latest Haryana News

Haryana: नेता जी को कंघी करते दिखे कार्यकर्ता, वायरल हो रहा वीडियो, राव दान सिंह का नामांकन कराने गए थे हुड्डा  haryanacircle.com

Haryana: नेता जी को कंघी करते दिखे कार्यकर्ता, वायरल हो रहा वीडियो, राव दान सिंह का नामांकन कराने गए थे हुड्डा haryanacircle.com