{“_id”:”67606eb179ee8f39d700ee83″,”slug”:”villagers-held-a-meeting-and-formulated-a-strategy-to-attack-drug-smuggling-fatehabad-news-c-127-1-shsr1016-126501-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: नशा तस्करी पर प्रहार करने को लेकर ग्रामीणों ने बैठक कर बनाई रणनीति”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जाखल में एकत्रित हुए बाजीगर समाज के लोग व साथ में उपस्थित किसान नेता मनदीप नथवान व सरपंच अर्जुन
जाखल। गांव जाखल की बाजीगर बस्ती में सोमवार को सरपंच अर्जुन के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन किया। इसमें पगड़ी संभाल जट्टा, किसान संघर्ष समिति हरियाणा के अध्यक्ष मनदीप नथवान ने भी हिस्सा लिया। बैठक में गांव में हो रही नशीले पदार्थों की बिक्री व तस्करी में संलिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई कराने को लेकर रणनीति तैयार की गई।
Trending Videos
बैठक में सरपंच अर्जुन ने कहा कि ग्रामीण पिछले काफी समय से नशे के विरुद्ध मुहिम भी चला रहे हैं। इसके तहत ग्रामीणों ने नशा तस्करी में संलिप्त कुछ लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले भी किया था, लेकिन उन पर कठोर कार्रवाई नहीं गई। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ऐसे में अब ग्रामीणों द्वारा मुहिम को गति देने के लिए रणनीति तैयार की गई है।
नशा तस्करी के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा चलाई गई मुहिम में किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष मनदीप नथवान ने भी हरसंभव सहयोग करने का विश्वास दिलाया है। बैठक में ग्रामीणों द्वारा निर्णय लिया गया है कि नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की मांग को लेकर आगामी दिनों में जाखल बंद करने या इससे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
—————–
नशा तस्करी में लिप्त दो-तीन लोग कर रहे गांव का माहौल खराब
सरपंच अर्जुन सिंह ने कहा कि गांव की नौजवान पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है। नशा तस्करी में संलिप्त गांव के दो-तीन व्यक्ति गांव का माहौल खराब कर रहे हैं। इन पर लगाम लगाने के लिए लोगों द्वारा कई बार पुलिस को ज्ञापन भी दिए जा चुके हैं। कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते नशा तस्करों के हौसले बुलंद है। नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की कई बार उनके साथ झड़प तक हो चुकी है। पिछले दिनों भी नशा तस्करों ने नशा मुहिम चलाने वाले लोगों पर पथराव कर दिया था।
बता दें कि जाखल गांव की बाजीगर बस्ती में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत नशा तस्करों व ग्राम पंचायत के लोगों का पहले भी विवाद हो चुका है। उनके द्वारा कुछ नशा तस्करों को पकड़कर पुलिस प्रशासन को भी सौंपा था। हालांकि पुलिस ने उन लोगों पर मामले भी दर्ज किए थे। लोगों का आरोप है कि पुलिस द्वारा उस मामले में कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई।
———–
7 जनवरी को करेंगे डीसी कार्यालय का घेराव
किसान नेता मनदीप नथवान ने कहा कि 7 जनवरी को क्षेत्र के सभी मुद्दों को लेकर उनके द्वारा उपायुक्त कार्यालय का घेराव किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को उस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की। उक्त प्रदर्शन में नशे की समस्या को लेकर भी प्रमुख रूप से आवाज उठाई जाएगी।
—————
:: नशे को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। शहर बंद करने के अल्टीमेटम को लेकर स्थानीय प्रशासन से बातचीत की जाएगी। नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।