{“_id”:”675b18497413748db109f672″,”slug”:”man-arrested-for-stealing-to-get-drugs-and-pay-lawyers-fees-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-126277-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: नशा करने व वकील की फीस देने के लिए चोरी करने वाला काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस गिरफत मे। संवाद
टोहाना। वाल्मीकि चौक स्थित कबाड़ी की दुकान से तीन लाख रुपये चोरी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को आंबेडकर चौक के पास से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान रविदास मोहल्ला निवासी प्रवीण के तौर पर हुई है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने नशे की पूर्ति व वकील की फीस भरने के लिए रुपये चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी इससे पहले भी मोबाइल फोन चोरी की घटना में जेल जा चुका है। करीब एक महीना पहले ही वह जमानत पर आया था। जमानत पर आते ही अब उसने कबाड़ी की दुकान में चोरी कर डाली।
पुलिस के अनुसार घर जाने के बाद उसने रुपये टिफिन में छुपा दिए थे। पुलिस ने आरोपी के पास से दो लाख 85 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। 15 हजार रुपये उसने खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
एसएचओ के अनुसार आरोपी चोरी के मामले में ही अदालत की तारीख पर भी गैर हाजिर चल रहा है। आरोपी नशे का आदी है और नशे की पूर्ति करने व अपने वकील की फीस भरने करने के लिए उसने इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ में आया आरोपी
शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि वाल्मीकि चौक पर कबाड़ का काम करने वाले दुकानदार रमेश कुमार ने शिकायत दी थी कि उसके पास मूनक में कबाड़ का काम करने वाले उसके भाई विनोद ने तीन लाख रुपये भिजवाए थे। जो कि उसने अपने गल्ले में रख दिए। वह काम करने के लिए दुकान के पिछले हिस्से में गया तो इतने में आरोपी चाबी से गल्ला खोलकर तीन लाख रुपये चुरा ले गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू करते हुए आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार किया है।