[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Sun, 08 Sep 2024 04:56 AM IST
रतिया। जैन धर्म के सबसे प्रमुख त्योहार पर्युषण महापर्व 8 सितंबर को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। इस त्योहार को देखते हुए शनिवार को जैन समाज के लोगों ने एसडीएम जगदीश चंद्र व नगर पालिका सचिव को एक ज्ञापन देकर त्योहार के दौरान मीट की दुकान व बूचड़खाने बंद करने के लिए अधिकारियों को ज्ञापन दिया।
जिसके बाद नगर पालिका अधिकारियों ने दुकानदारों को नोटिस जारी कर मीट और अंडे की दुकानों को बंद करवाया। जैन एकता मंच के जिला अध्यक्ष राजेंद्र मित्तल, जैन सभा के प्रधान संजू जिंदल, पूर्व प्रधान अनिल जैन, महासचिव राजेश जैन, गोमा जिंदल व अन्य लोगों ने बताया कि पर्युषण महापर्व जैन धर्म का सबसे प्रमुख तैयार होता है। इस दिन जैन समाज के लोगों द्वारा धर्म ध्यान एवं तपस्या की जाती है और जैन स्थानक में ही रहकर त्योहार को मनाया जाता है।
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार इस दिन बूचड़खाने और मीट की दुकानों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जैन समाज के लोगों की मांग पर एसडीएम ने कर्मचारियों को तुरंत मीट की दुकान व बूचड़खाने बंद करने के निर्देश दिए। इसके बाद नगर पालिका सचिव संदीप कुमार ने मीट की दुकानों को बंद करवाने के लिए मुकेश कुमार व भूप सिंह के नेतृत्व में दो टीमों को भेज कर दुकानों को बंद करवाया। नगर पालिका सचिव ने बताया कि जैन समाज के त्योहार को देखते हुए 2 दिन के लिए मीट की दुकान में व बूचड़खाने बंद करवाने के निर्देश दिए गए। और जो दुकानदार निर्देशों की अवहेलना करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]