{“_id”:”677ac4afd9e5cdf4c70c9fe8″,”slug”:”the-municipal-council-is-ahead-in-designing-and-developing-the-city-but-the-false-ceiling-of-its-own-building-is-falling-officers-are-waiting-for-an-accident-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-127414-2025-01-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: नगर परिषद में टिन की छत के नीच लगाई फॉल सीलिंग हुई जर्जर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
फतेहाबाद के नगर परिषद कार्यालय में भवन शाखा की गिरी फॉल सीलिंग और काम करते हुए कर्मचारीसंवा
फतेहाबाद। नगर परिषद के खुद के भवन के हालात ठीक नहीं है। स्थिति यह है कि तकनीकी शाखा खासकर बिल्डिंग ब्रांच के ऊपर लगी फॉल सीलिंग गिरने लगी है। शाखा में फॉल सीलिंग के तीन से चार हिस्से गिर भी चुके हैं। बारिश के समय तो स्थिति और भी खराब रहती है।
Trending Videos
बारिश का पानी छत से टपकने लगता है, जिससे रिकॉर्ड और कंप्यूटर सिस्टम खराब होने की आशंका रहती है। नगर परिषद कार्यालय के दो भवन हैं। एक भवन में ईओ कार्यालय की ब्रांच चल रही है। जबकि दूसरे भवन को दुकानों के ऊपर बनाया गया है। यहां एक हिस्से को दुकानों के ऊपर बनाया गया है। इस पर पक्की छत की जगह टिन की चद्दर डाली हुई है। इस भवन में जेई, एमई, पीपीपी कार्यालय, आजीविका मिशन शहरी कार्यालय, प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यालय, विवाह पंजीकरण, एमई कार्यालय आदि चल रहे हैं। यहां पर रोजाना सैकड़ों लोगों का आना-जाना रहता है। संवाद
मरम्मत के लिए बना एस्टीमेट, खींचतान में अटका
#
नगर परिषद प्रशासन द्वारा दो साल में कई बार कार्यालय के मरम्मत कार्य को लेकर प्रस्ताव रखा गया, लेकिन हाउस में खींचतान के चलते कार्य सिरे नहीं चढ़ पाया। ऐसे में अन्य कार्यों के साथ यह कार्य भी लटका हुआ है।
नगर परिषद में दुकानों के ऊपर वर्ष 2011 में बिल्डिंग बनाई गई थी। इस दौरान मुख्यालय से अधिकारी आए थे। उन्होंने जब बेस देखा तो पक्की छत के अनुसार नहीं था। इसलिए टिन की चद्दर डाली गई थी। इसके नीचे फॉल सीलिंग की गई। समय-समय पर फॉल सीलिंग की मरम्मत जरूरी है।
– सुखविंद्र सिंह धूडिया, सेवानिवृत्त जेई
-नगर परिषद के भवन को तोड़कर दोबारा से बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। बेसमेंट में पार्किंग बनाकर मल्टीपर्पज भवन बनाने की योजना है। तकनीकी ब्रांच में फिलहाल जो दिक्कत आ रही है उसका समाधान करवाया जाएगा।