Fatehabad News: नगर परिषद द्वारा निर्मित की गई सड़कों के कारण नहीं हो रही पानी निकासी Latest Haryana News

[ad_1]


16 अगस्त को आई बारिश के कारण जवाहर चौक में भरा बारिश का पानी

फतेहाबाद। नगर परिषद लोगों की सुविधाओं के लिए शहर की गलियों की सड़कों को तोड़कर बना रहा है, लेकिन सुविधा लोगों को अब तंग कर रही है, क्योंकि नगर परिषद के द्वारा कई जगहों पर सड़कों को तोड़कर करीब एक फुट से डेढ़ फुट तक ऊंचा करके बना दिया गया। इस कारण अब बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।

Trending Videos

यह समस्या खास तौर पर जवाहर चौक, तुलसीदास चौक, पुरानी कचहरी रोड, बीघड़ रोड, धर्मशाला रोड सहित कई जगहों पर आ रही है। बारिश आने के बाद धर्मशाला रोड व जवाहर चौक में दुकानों में पानी तक घुस जाता है। वहीं रोड पर पानी जमा होने के कारण जहां लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही दुकानदारों का काम भी ठप हो जाता है। धर्मशाला रोड पर डाली गई पाइप लाइन के कारण अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगे थे।

शहर के मुख्य चौक में होती है सबसे ज्यादा दिक्कत

शहर का मुख्य चौक कहे जाने वाला जवाहर चौक में सबसे ज्यादा दुकानें व आबादी रहती है। जवाहर चौक से चिल्ली झील की तरफ जाने वाली सड़क को पाइपलाइन डालने के लिए तोड़ा गया था। लाइन डालने के बाद नगर परिषद ने इस गली का फिर से निर्माण करवाया और करीब एक फुट तक गली को ऊंचा कर दिया गया। उस समय कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध किया था, लेकिन दुकानदारों के खिलाफ नगर परिषद के लगभग सभी पार्षदों ने सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाकर पुलिस को शिकायत दी थी। मौजूदा समय की बात करें तो शहर में अगर थोड़ी सी भी बारिश होती है तो जवाहर चौक में दो फुट तक पानी जमा होना आम बात है।

जब चिल्ली झील की तरफ जाने वाली सड़क का निर्माण हो रहा था, तब सड़क की ऊंचाई को लेकर आवाज उठाई थी, लेकिन पार्षदों ने पुलिस को सरकारी काम में बाधा के आराेप लगाते हुए शिकायत दे दी थी। जिसके बाद दुकानदारों को पुलिस ने डरा दिया। जिसके बाद पार्षदों व अधिकारियों ने अपने हिसाब से सड़क बना दी। इस कारण आज थोड़ी सी बारिश के कारण भी जवाहर चौक में घंटों तक पानी भरा रहता है।

– विकास कुमार, दुकानदार।

शहर में नगर परिषद के द्वारा सड़कों को एक से डेढ़ फुट तक ऊंचा किया जा रहा है, जिस कारण शहर के काफी जगहों पर पानी की निकासी सही से नहीं हो पा रही है। पानी भर जाने से दुकानदारों का काम व राहगीरों को काफी दिक्कत होती हैं।

– गुरदीप सिंह, दुकानदार।

शहर का तुलसीदास चौक सबसे निचला इलाका है। यहां पर थाना रोड, संन्यास आश्रम रोड, तहसील चौक, वाल्मिकी चौक आदि इलाके का पानी आता है। जिस कारण कई बार दुकान के अंदर पानी घुस जाता है।

– करण कुमार, दुकानदार।

[ad_2]
Fatehabad News: नगर परिषद द्वारा निर्मित की गई सड़कों के कारण नहीं हो रही पानी निकासी