“_id”:”670025981a0a4aff23001a06″,”slug”:”special-green-booth-established-in-the-office-of-municipal-council-tohana-fatehabad-news-c-127-1-shsr1019-123285-2024-10-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: नगर परिषद टोहाना के कार्यालय में स्थापित किया गया विशेष ग्रीन बूथ”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद
Updated Fri, 04 Oct 2024 10:57 PM IST
Trending Videos
टोहाना। नगर परिषद कार्यालय में बनाए गए टोहाना विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र 68 में विशेष ग्रीन बूथ स्थापित किया गया है। यहां वोट डालने वाले मतदाताओं को एक पौधा भेंट किया जाएगा। ग्रीन बूथ का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण का सशक्त संदेश देना है।
Trending Videos
आरओ प्रतीक हुड्डा ने बताया कि मतदाताओं को वोट के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना है। इस तरह मतदाताओं को पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय रूप से भाग लेने और पौधरोपण की आदत के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। ग्रीन बूथ पूरी तरह से हरियाली की थीम पर आधारित हैं। मतदान केंद्र पर पेंटिंग के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया है, जिससे मतदाता प्रकृति और पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सकें। इन बूथों पर छोटे, सुंदर पौधे लगाए गए हैं।