[ad_1]
टोहाना। नगर परिषद कार्यालय में लगे पार्षदों के नाम सूची बोर्ड में मनोनीत पार्षदों के नाम न होने से रोष बना हुआ है। मनोनीत पार्षदों ने नगर परिषद सचिव मनीष निंबल को अवगत कराया, जिसके बाद सचिव ने जल्द नाम लिखवाने का आश्वासन दिया है।
मनोनीत पार्षद ललित मोहन, सुभाष गर्ग व तिलक राज भाटिया ने बताया कि मनोनीत पार्षदों को लगभग दो महीने का समय हो गया है। इसके बावजूद नगर परिषद में लगे पार्षदों के नाम सूची बोर्ड पर उनके नाम नहीं लिखे गए हैं जबकि प्रशासन को यह कार्य तुरंत करवा देना चाहिए था। पहले पार्षदों के नाम के बोर्ड लगाने में भी देरी की गई थी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद को ऐसे कार्य समय रहते करवा देने चाहिए ताकि किसी भी पार्षद के मान सम्मान को ठेस न पहुंचे।
[ad_2]


