in

Fatehabad News: नगरपालिका ने अवैध निर्माण रोका काम बंद करवा भवन किया सील Haryana Circle News

Fatehabad News: नगरपालिका ने अवैध निर्माण रोका काम बंद करवा भवन किया सील  Haryana Circle News

[ad_1]


जाखल में बिल्डिंग को सील लगाकर बंद करते नगरपालिका कर्मचारी। संवाद

जाखल। शहर में बढ़ रहे अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को नगरपालिका प्रशासन बलरा रोड पर किए जा रहे निर्माण कार्य को रोक कर भवन सील कर दिया गया। नगरपालिका प्रशासन के मुताबिक शहर में उक्त जगह पर बगैर नक्शा पास कराए अवैध रूप से निर्माण कार्य चल रहा है।

Trending Videos

इसे लेकर नगरपालिका द्वारा अवैध निर्माण करने वाले को नोटिस भी दिया गया था, मगर उक्त समय अवधि में उन्होंने कोई नक्शा जमा नहीं कराया, इसलिए अब निर्माणाधीन मकान सील करने की कार्रवाई की गई है। नगरपालिका की इस कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में बिजली निगम के एसडीओ मौजूद रहे।

जानकारी के अनुसार नगरपालिका प्रशासन को कुछ समय से इस जगह पर अवैध निर्माण कार्य करने को लेकर शिकायत मिल रही थी। यह जगह लगभग 600 वर्ग फुट है। नगरपालिका द्वारा कार्रवाई से पहले भूमि मालिक से इस जगह पर किए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर डेवलपमेंट चार्ज भरने का रिकाॅर्ड व निर्माण कार्य का नक्शा प्रस्तुत करने की मांग की गई, लेकिन संबंधित भूमि मालिक मौके पर कोई दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। भूमि मालिक ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले नक्शा पास करवाने के लिए आवेदन किया था, लेकिन विभाग ने उनका आवेदन खारिज कर दिया था।

नगरपालिका प्रशासन इस निर्माण कार्य को कॉमर्शियल बता रहा है, जबकि भूमि मालिक द्वारा इसे रिहायशी बताया गया है। नगर पालिका द्वारा की गई सीलिंग कार्रवाई पर भूमि मालिक ने आपत्ति जताई है। इसे लेकर उन्होंने रोष प्रकट करते हुए बताया कि नगरपालिका प्रशासन द्वारा उन्हें इससे पहले कोई भी नोटिस या कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। नगरपालिका की ओर से बगैर किसी सूचना के निर्माण पर रोक लगा कर सीलिंग कार्रवाई की गई है।

भारी पुलिस बल रहा तैनात

नगरपालिका की गई इस कार्रवाई के दौरान मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। जाखल नगरपालिका के सचिव प्रवीन कुमार, अनिल कुमार, सतगुरु सिंह, जेई रविकांत व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

इस कार्रवाई से पहले अवैध निर्माण कार्य रोकने के लिए भूमि मालिक को कई बार नोटिस दिया गया था, लेकिन कार्य पर रोक नहीं लगाई गई। इसलिए अब प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

-प्रवीन कुमार, सचिव, नगरपालिका जाखल

जाखल में बिल्डिंग को सील लगाकर बंद करते नगरपालिका कर्मचारी। संवाद

जाखल में बिल्डिंग को सील लगाकर बंद करते नगरपालिका कर्मचारी। संवाद

[ad_2]

Fatehabad News: जिले के 62 गांवों में ई-लाईब्रेरी के लिए पहुंचा अधूरा सामान, ग्रामीण विद्यार्थियों को नहीं मिल सकी सुविधा  Haryana Circle News

Fatehabad News: जिले के 62 गांवों में ई-लाईब्रेरी के लिए पहुंचा अधूरा सामान, ग्रामीण विद्यार्थियों को नहीं मिल सकी सुविधा Haryana Circle News

Charkhi Dadri News: सुबह 10 बजे तक 20 मीटर रही दृश्यता, सड़कों पर रेंगकर चले वाहन  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: सुबह 10 बजे तक 20 मीटर रही दृश्यता, सड़कों पर रेंगकर चले वाहन Latest Haryana News