in

Fatehabad News: नगरपरिषद कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जताया रोष, आज करेंगे प्रदर्शन Haryana Circle News

Fatehabad News: नगरपरिषद कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जताया रोष, आज करेंगे प्रदर्शन  Haryana Circle News

[ad_1]


फोटो 2
समझौते में मानी गई मांगों को तुरंत लागू करे सरकार, अन्यथा तेज होगा आंदोलन : नरेश राणा
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहाबाद। नगर पालिका कर्मचारी संघ के आह्वान पर सरकार की वादाखिलाफी और मानी गई मांगों को लागू न करने के विरोध में कर्मचारियों ने सोमवार को नगरपरिषद कार्यालय में रोष जताया गया। इस दौरान कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मानी गई मांगों को तुरंत लागू करने की मांग की।
इससे पूर्व नगर परिषद कार्यालय में कर्मचारी संघ इकाई फतेहाबाद की बैठक प्रधान नरेश राणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन सचिव ओमप्रकाश लोट ने किया। मंगलवार 17 दिसंबर को कर्मचारी शहरभर में प्रदर्शन करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेता नरेश राणा ने बताया कि 7 अगस्त को प्रदेश सरकार के साथ नगरपालिका कर्मचारी संघ की बातचीत हुई थी। इसमें सरकार ने संघ कई मांगों को माना था लेकिन इन्हें अभी तक लागू नहीं किया गया। जिससे प्रदेशभर के नगरपरिषद-नगरपालिका कर्मचारियों में भारी रोष है।
उन्होंने कहा कि सरकार के साथ हुए समझौते में सहमति बनी थी कि सभी पालिकाओं में एलटीसी देना, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा। सभी पालिका, परिषद व निगम में समान काम-समान वेतन दिया जाएगा। एरियर का जल्द भुगतान किया जाएगा। सफाई दारोगा को सफाई कार्य के निरीक्षण के लिए निजी तौर पर पेट्रोल खर्च और मोबाइल खर्च की राशि निर्धारित करके मासिक वेतन के साथ दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर नगरपरिषद कर्मचारी राज्य कमेटी के आह्वान पर मंगलवार 17 दिसंबर को गेट मीटिंग कर रोष प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद 9 व 10 जनवरी को 12-12 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल की जाएगी। इस मौके पर राज्य वरिष्ठ उपप्रधान रमेश तुषामड़, जिला सचिव विजय ढाका, वरिष्ठ उपप्रधान सत्यवान टाक, वीरू रत्ति, राजाराम सहित अनेक कर्मचारियों ने संबोधित किया।

[ad_2]

जींद में हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा साथी गंभीर, आरोपी चालक फरार  haryanacircle.com

जींद में हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, दूसरा साथी गंभीर, आरोपी चालक फरार haryanacircle.com

Pep Guardiola says he is not good enough after latest Manchester City loss Today Sports News

Pep Guardiola says he is not good enough after latest Manchester City loss Today Sports News