{“_id”:”676d9d05d6816d86af0a8428″,”slug”:”the-condition-of-the-rooms-built-at-the-new-bus-stand-deteriorated-due-to-dampness-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-126980-2024-12-26″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: नए बस स्टैंड पर बने कमरों की सीलन से हालत हुई खराब”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फतेहाबाद के हिसार रोड पर बने नए बस स्टैंड परिसर के कमरों में आई सीलन। कर्मचारी
फतेहाबाद। जिला मुख्यालय में करोड़ों की लागत से बने प्रदेश के एकमात्र चार मंजिला बस स्टैंड की बिल्डिंग में पानी के रिसाव के कारण सीलन आने लगी है। इससे कमरों की हालत खराब हो चुकी है।
Trending Videos
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन द्वारा बार-बार अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान न दिए जाने से रोडवेज कर्मचारियों में काफी रोष है। रोडवेज यूनियन का कहना है कि वह इस घोटाले को लेकर परिवहन मंत्री व कष्ट निवारण समिति फतेहाबाद की बैठक में अपनी बात रखेगी। हरियाणा रोडवेज वर्करज यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ की बैठक वीरवार को फतेहाबाद डिपो प्रधान व राज्य वरिष्ठ उपप्रधान शिव कुमार श्योराण की अध्यक्षता में हुई, जिसका संचालन राज्य सचिव सूबे सिंह धनाना ने किया।
रोडवेज नेताओं ने कहा कियूनियन द्वारा दो-तीन बार महाप्रबंधक एवं उच्च अधिकारियों को सीलन के बारे में अवगत करवाया जा चुका है लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। इसके अतिरिक्त उपकेंद्र, टोहाना के लिए बस स्टैंड की रिपेयरिंग के लिए पिछले वर्ष सरकार द्वारा दिए गए थे और यह कार्य पुलिस हाउस कारपोरेशन कार्यालय द्वारा किया गया था। इसके लिए 50 लाख का बजट जारी हुआ था। इसमें डग, शेड, बस स्टैंड, शौचालय व बारिश के पानी की निकासी के लिए रेन वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम बनाया गया था, जो उसी समय से खराब है।
————–
हर सप्ताह बदले जा रहे हैं लिपिक
रोडवेज नेताओं ने कहा कि कार्यालय में हर सप्ताह लिपिकों को एक सीट से अन्य सीट पर बार-बार बदला जा रहा है, जिस कारण लिपिकों को समस्या का सामना करना पड़ता है। कार्यालय के कार्य में भी बाधा पहुंचती है। भवन लिपिक, नाजिर, कार्य निरीक्षक, फतेहाबाद/टोहाना तथा इंचार्ज चालक प्रशिक्षण संस्थान, भूना में बार-बार उन्हीं को लगाया जाता है, जिन्होंने पहले कार्य किया है, जबकि अन्य लिपिक वर्ग भी इन सीटों के लायक हैं। जिनको नहीं लगाया जा रहा है। डिपो में लेखाकार के होते हुए लेखाकार-2 लगाया जाता है, जो नियमों के विरुद्ध है। किसी भी डिपो में लेखाकार-2 नहीं लगाया जाता।
—————
2 जनवरी को बुलाई गई मीटिंग
– रोडवेज नेता शिव कुमार व सूबे सिंह ने बताया कि 2 जनवरी को दोपहर 1 बजे डिपो कमेटी की मीटिंग कर्मशाला में बुलाई गई है। मीटिंग उपरांत कर्मशाला प्रागंण में गेट मीटिंग की जाएगी। फतेहाबाद एवं टोहाना के पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ता इस मीटिंग में भाग लेंगे। बैठक में राज्य प्रधान नरेंद्र दिनोद, महासचिव सुमेर सिवाच, डिपो प्रभारी पृथ्वी सिंह चाहर व राजकुमार चौहान विशेष तौर पर भाग लेंगे। इस बैठक में राज्य व डिपो स्तर की समस्याओं की चर्चा की जाएगी।