{“_id”:”67a25c061bbcbfdeb1078433″,”slug”:”drug-de-addiction-camp-organized-in-dhaulu-treatment-of-23-drug-victims-started-fatehabad-news-c-127-1-ftb1001-128854-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: धौलू में लगाया नशा मुक्ति शिविर 23 नशा पीड़ितों का इलाज शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल धौलू में नशा मुक्ति कैंप में पीड़ितों की काउंसलिंग करते एडीजीपी क
भूना। नशामुक्ति अभियान के तहत मंगलवार को नशा पीड़ितों के उपचार के लिए गांव धौलू में नशा मुक्ति शिविर लगाया गया। इसमें पहले दिन 23 युवाओं के ब्लड सैंपल लिए गए। इनकी रिपोर्ट मुताबिक युवाओं का उपचार शुरू किया गया है। नशा मुक्ति कैंप में पीड़ितों को आयुष एवं होम्योपैथी की दवा उपलब्ध करवाई गई। साथ ही पीड़ितों की काउंसलिंग भी करवाई गई।
Trending Videos
शिविर के पहले दिन एडीजीपी कार्यालय हिसार के प्रवक्ता सज्जन कुमार ने कैंप का दौरा कर नशा पीड़ितों से संवाद करके उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा नशे से छुटकारा पाने के लिए इच्छा शक्ति सबसे जरूरी है। जबकि अन्य पीड़ितों को भी कैंप में लाने व उपचार शुरू करवाने के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोरखपुर, भूना और धौलू के विद्यार्थियों को भी नशे से दूर रहने बारे में जागरूक किया।
नशामुक्ति टीम प्रभारी उप निरीक्षक सुंदरलाल ने बताया कि दो दिवसीय कैंप धौलू में चलेगा। इसलिए बुधवार को डॉक्टर गिरीश नशामुक्ति केंद्र फतेहाबाद से यहां पहुंचेंगे और ड्रग पीड़ितों की काउंसलिंग करके दवा उपलब्ध करवाएंगे। फतेहाबाद में नशामुक्ति अभियान के नोडल अधिकारी डीएसपी जयपाल सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग की ओर सेे तीन सूत्रीय कार्य किए जा रहे हैं।