in

Fatehabad News: धारसूल मंडी में चेतावनी के बाद मंडी में शुरू हुई धान खरीदा Haryana Circle News

Fatehabad News: धारसूल मंडी में चेतावनी के बाद मंडी में शुरू हुई धान खरीदा  Haryana Circle News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहाबाद

Updated Fri, 11 Oct 2024 12:35 AM IST


धारसूल मंडी में धान की खरीद करवाते कर्मचारी।

Trending Videos



कुलां। अखिल भारतीय किसान सभा की चेतावनी पर कई दिनों की देरी के बाद आखिरकार वीरवार को धारसूल अनाज मंडी में सरकार की हिदायतों के अनुसार धान की खरीद शुरू कर दी गई। इससे कई दिनों से मंडी में फसल लेकर आए किसानों को राहत मिली है।

Trending Videos

धारसूल मार्केट कमेटी के सचिव संदीप लोहान ने बताया कि पहले दिन हैफेड खरीद एजेंसी ने 990 क्विंटल धान की खरीद की। मंडी में 30 हजार क्विंटल धान की आवक हो चुकी है। मगर अधिकांश में नमी की मात्रा अधिक होने के चलते पहले दिन खरीद नहीं हो पाई। इसे सूखने पर खरीदा जाएगा। बता दें कि सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में धारसूल मंडी में एकत्रित हुए किसानों ने जल्द धान की खरीद शुरू करने की मांग करते हुए चेतावनी दी थी कि यदि धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई तो किसान 10 अक्तूबर को आंदोलन शुरू कर देंगे।

इसके बाद भी खरीद शुरू न होने पर अपने दिए गए अल्टीमेटम के मुताबिक वीरवार को किसान सभा के पदाधिकारी व किसान मार्केट कमेटी कार्यालय परिसर में एकत्रित हुए। यहां किसान सभा के जिलाध्यक्ष जगतार सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि खरीद शुरू नहीं की गई तो दोपहर बाद किसान मुख्य मार्ग को जाम करेंगे। किसान सभा की चेतावनी के बाद मार्केट कमेटी सचिव संदीप लोहान के हस्तक्षेप से हैफेड खरीद एजेंसी द्वारा मंडी में पहुंचकर धान की खरीद शुरू की गई। खरीद एजेंसी अधिकारियों ने धारसूल मंडी के अंतर्गत आने वाले खरीद केंद्रों में भी पड़ी फसल का जायजा लिया, परंतु धान में नमी की मात्रा ज्यादा होने पर खरीद नहीं हो सकी।

[ad_2]

Ambala: खिलौनानुमा पिस्तौल के बल पर दिव्यांग की दुकान से नकदी से भरे बैग लूटे, घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड Latest Haryana News

Ambala: खिलौनानुमा पिस्तौल के बल पर दिव्यांग की दुकान से नकदी से भरे बैग लूटे, घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड Latest Haryana News

Japanese organisation Nihon Hidankyo wins Nobel Peace Prize 2024 Today World News

Japanese organisation Nihon Hidankyo wins Nobel Peace Prize 2024 Today World News