in

Fatehabad News: दौड़ में रेखा सबसे आगे, म्यूजिकल चेयर में रोमा प्रथम Haryana Circle News

Fatehabad News: दौड़ में रेखा सबसे आगे, म्यूजिकल चेयर में रोमा प्रथम  Haryana Circle News

[ad_1]


ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियगिता के दौरान साईकिल दौड़ के हरी झंडी दिखाकर रवाना करते एडीसी राहुल 

फतेहाबाद। शहर के रतिया रोड पर स्थित एमएम कॉलेज के खेल मैदान में रविवार को जिलास्तरीय ग्रामीण महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान दौड़ में रेखा ने सबको पीछे छोड़ दिया जबकि निशा ने सबसे तेज साइकिल चलाई।

Trending Videos

मुख्यातिथि के तौर पर अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) राहुल मोदी ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कर विजेताओं को सम्मानित किया। 400 मीटर दौड़ में रेखा प्रथम, सुषमा द्वितीय, टीना तृतीय रहीं। 300 मीटर दौड़ में रेखा प्रथम, निशा द्वितीय, मोनिका तृतीय रहीं। साइकिल दौड़ प्रतियोगिता में निशा रानी प्रथम, राज बाला द्वितीय, भतेरी तृतीय रहीं।

म्यूजिकल चेयर में रोमा प्रथम, मलकीत कौर द्वितीय, सुमित्रा तृतीय, चक्का फेंक में सुमन प्रथम, सुदेश द्वितीय, सुमित्रा तृतीय, 100 मीटर दौड़ में अनीता प्रथम, सुमन द्वितीय, हरलेक तृतीय रहीं।

प्रतियोगिता में 18 से 30 वर्ष तक की महिलाओं के लिए 300 मीटर, 400 मीटर, पांच किलोमीटर दूरी की साइकिल रेस, 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए 100 मीटर दौड़, चक्का फेंक, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इनमें विजेताओं को 4,100 रुपये, द्वितीय को 3,100 रुपये, तृतीय को 2,100 रुपये नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया।

[ad_2]

Unbeaten Knotty Legend for HPSL South India Derby Stakes Today Sports News

Unbeaten Knotty Legend for HPSL South India Derby Stakes Today Sports News

Gurugram News: तितलियों की खरीद-फरोख्त करने वालों की तलाश में जुटी टीमें  Latest Haryana News

Gurugram News: तितलियों की खरीद-फरोख्त करने वालों की तलाश में जुटी टीमें Latest Haryana News