{“_id”:”67913c1cb8a49167380249e4″,”slug”:”the-chief-ministers-flying-squad-team-conducted-a-surprise-inspection-in-two-schools-fatehabad-news-c-127-1-shsr1017-128216-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: दो स्कूलों में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने किया औचक निरीक्षण”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
भूना क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में मिड डे मील रिकॉर्ड की जांच करते हुए मुख्यमं
भूना। राजकीय प्राथमिक पाठशाला दहमान व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणी गोपाल में बच्चों को खिलाए जाने वाले मिड डे मील में गड़बड़ी की आशंका के चलते बुधवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मध्याह्न भोजन व अन्य स्कूल का रिकॉर्ड खंगालकर बारीकी से जांच पड़ताल की गई।
Trending Videos
जांच में सब चीजें दुरुस्त मिलीं। दहमान में सब इंस्पेक्टर चंद्रभान के नेतृत्व में औचक निरीक्षण किया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीईओ नरेंद्र शर्मा की निगरानी में मिड डे मील व अन्य स्कूल का रिकॉर्ड खंगाला गया।
स्कूल इंचार्ज कुलदीप सिंह ने मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम को बाल वाटिका से लेकर पांचवीं तक की कक्षाओं में बच्चे हाजिरी रजिस्टर के मुताबिक मौके पर मिले। रजिस्टर मुताबिक स्कूल में 109 बच्चे शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं। मध्याह्न भोजन रजिस्टर में 76 बच्चों का नाम दर्ज था। मगर बुधवार को 76 बच्चे उपस्थित थे और 33 बच्चे रिकॉर्ड मुताबिक सही पाए गए।
स्कूल के स्टाॅक रूम में जांच पड़ताल की गई तो गेहूं, चावल और दूध का रजिस्टर मिलान भी बिल्कुल सही मिला। हालांकि, मध्याह्न भोजन पकवान कर्मियों ने मुख्यमंत्री उड़नदस्ता के सामने अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि अक्तूबर 2024 से उन्हें वेतन नहीं मिला।
इसलिए वेतन न मिलने के कारण उनके सामने वे आर्थिक समस्या झेल रहे हैं और पारिवारिक सदस्यों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा है। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम व ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला दहमान में मध्याह्न भोजन व्यवस्था दुरुस्त मिलने पर भोजन पकवान कर्मियों का हौसला भी बढ़ाया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाणी गोपाल में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की दूसरी टीम ने औचक कार्रवाई को अंजाम दिया। इसमें टीम प्रभारी कुलदीप सिंह ने मध्याह्न भोजन का रिकॉर्ड की मौके पर जांच की और स्टॉक रूम में रजिस्टर के मुताबिक रिकॉर्ड का मिलान किया। परंतु ढाणी गोपाल में भी गड़बड़ी से संबंधित कोई भी खामियां मौके पर नहीं मिली।