in

Fatehabad News: दो माह बाद अस्पताल में हेपेटाइटिस सी सैंपल तो सात दिन बाद शुरू हुई एक्सरे मशीन Haryana Circle News

Fatehabad News: दो माह बाद अस्पताल में हेपेटाइटिस सी सैंपल तो सात दिन बाद शुरू हुई एक्सरे मशीन  Haryana Circle News

[ad_1]


नागरिक अस्पताल में एक्सरे मशीन ठीक होने के बाद मरीज का एक्सरे करते हुए रेडियोग्राफरसंवाद

फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल फतेहाबाद में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अस्पताल में दो माह बाद हेपेटाइटिस सी और बी की जांच के लिए सैंपल प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके अलावा अस्पताल में सात दिन बाद एक्सरे मशीन भी वीरवार को शुरू हो गई है।

Trending Videos

दिल्ली से मदर बोर्ड व अन्य पार्ट्स आने के बाद इंजीनियर की टीम ने दोपहर करीब 1 बजे तक मशीन को ठीक कर दिया। मशीन खराब होने से पिछले सात दिन से मरीजों को एक्सरे के लिए निजी केंद्रों पर जाना पड़ रहा था। अस्पताल में पिछले बुधवार को दिव्यांग मेडिकल जांच कैंप के दौरान मशीन में दिक्कत आई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हिसार से इंजीनियर बुलाए गए। जांच के दौरान दिल्ली से पार्ट्स मंगवाए गए।

तीन बार मशीन के पार्ट्स बदले गए लेकिन सुधार नहीं हुआ। वीरवार को इंजीनियर ने मशीन का मदर बोर्ड बदला, इसके बाद मशीन ठीक हो पाई। मशीन करीब 13 साल पुरानी है। मशीन ठीक होने के बाद अस्पताल अधिकारियों और मरीजों ने राहत की सांस ली है। वजह ये है कि अस्पताल में रोजाना 70 से 80 मरीजों के एक्सरे होते हैं। इसके अलावा कैंप के दौरान ये आंकड़ा 120 से 130 तक पहुंच जाता है।

– 600 मरीज कर रहे हैं हेपेटाइटिस सी के सैंपल के लिए इंतजार

दूसरी तरफ नागरिक अस्पताल में हेपेटाइटिस सी और बी के सैंपल की जांच की सुविधा न होने के कारण उन्हें अग्रोहा मेडिकल में भेजा जाता है। 17 दिसंबर 2024 को अग्रोहा मेडिकल में सैंपल जांच किट में दिक्कत आने के कारण रोक लगा दी गई थी। इसके चलते नागरिक अस्पताल फतेहाबाद से सैंपल ही भेजे नहीं गए। अब अग्रोहा मेडिकल में जांच किट आने के बाद मंगलवार से 20 सैंपल हेपेटाइटिस सी और पांच सैंपल हेपेटाइटिस बी के जांच के लिए भेजे जाएंगे। फिलहाल स्थिति ये है कि करीब 610 मरीज हेपेटाइटिस सी और 30 मरीज हेपेटाइटिस बी के सैंपल के लिए इंतजार रहे हैं।

अनुबंध खत्म होने पर जांच में हुई परेशानी

वर्ष 2022 से पहले स्वास्थ्य विभाग ने निजी लैब से अनुबंध किया था। जिलास्तर पर सैंपल जांच के लिए वहां भेजे जाते हैं लेकिन विभाग की तरफ से अनुबंध खत्म कर दिया और आरटीपीसीआर लैब में जांच के निर्देश दिए गए। परंतु यहां पर माइक्रोबायलॉजिस्ट न होने के कारण जांच नहीं हो पा रही है।

– नागरिक अस्पताल में एक्सरे मशीन शुरू हो गई है। इसके अलावा हेपेटाइटिस सी और बी के सैंपल भी अब जांच के लिए अग्रोहा भेजे जाएंगे। अस्पताल प्रशासन मरीजों को सुविधा देने के लिए प्रयासरत है।

– डॉ. बुधराम, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, फतेहाबाद।

[ad_2]

Fatehabad News: 12वीं के 9,257 विद्यार्थियों ने दी अंग्रेजी विषय की परीक्षा, टीमों ने किया निरीक्षण  Haryana Circle News

Fatehabad News: 12वीं के 9,257 विद्यार्थियों ने दी अंग्रेजी विषय की परीक्षा, टीमों ने किया निरीक्षण Haryana Circle News

इमिग्रेशन कंपनियों पर ED की बड़ी कार्रवाई:  लुधियाना और चंडीगढ़ में दबिश, 19 लाख की नकदी व डॉक्यूमेंट बरामद – Punjab News Chandigarh News Updates

इमिग्रेशन कंपनियों पर ED की बड़ी कार्रवाई: लुधियाना और चंडीगढ़ में दबिश, 19 लाख की नकदी व डॉक्यूमेंट बरामद – Punjab News Chandigarh News Updates