{“_id”:”67c34ec56682cb0bf70583fa”,”slug”:”the-road-built-two-months-ago-broke-down-payment-stopped-fatehabad-news-c-127-1-ftb1003-130080-2025-03-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Fatehabad News: दो माह पहले बनी सड़क हुई खराब, भुगतान रोका”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
स्कूल के पास खराब हुई सड़क से गुतरते वाहन चालक।
फतेहाबाद। शहर के तुलसीदास चौक से वाल्मीकि चौक के बीच सड़क बिल्कुल खराब हो चुकी है। हालांकि इस सड़क के काफी बड़े हिस्से को तोड़कर दोबारा बनाया गया था। दो माह में ही सड़क फिर से टूट चुकी है। जिस कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
Trending Videos
बता दें कि दो माह पहले सड़क को तोड़कर दोबारा बनाया गया था। दो माह में ही यह कई जगहों से क्षतिग्रस्त हो गई। जहां पर सड़क टूटी हुई है वहां पर पीएमश्री राजकीय कन्या विद्यालय भी स्थित है। सड़क की हालात इतनी खराब हो चुकी है कि कोई पैदल भी नहीं चल सकता। दुकानदार कर्ण कुमार, प्रमोद, विनोद, महेंद्र आदि का कहना है कि जब सड़क बन रही तब ठेकेदार को सड़क को सही तरीके से बनाने के लिए कहा गया था। वहीं नगर परिषद के प्रधान व उप प्रधान को इस मामले के बारे में जानकारी दी गई थी। उसके बावजूद सड़क बना दी गई।
————
उपप्रधान बोली दोबारा बनाएंगे सड़क
– फतेहाबाद नगर परिषद की उप प्रधान सविता टुटेजा ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान उन्हें दुकानदारों ने बताया था कि ठेकेदार के द्वारा गड़बड़ी की जा रही है। जिस पर संज्ञान लेते हुए उसके काम का भुगतान रोक दिया गया है। अधिकारियों को दोबारा से सड़क के निर्माण के भी निर्देश दे दिए गए हैं।
———
दुकानदार बोले जल्द से जल्द हो सड़क का फिर से निर्माण
– दुकानदार कर्ण कुमार, प्रमोद, विनोद, महेंद्र आदि का कहना है कि सड़क को जल्द से जल्द बनाया जाना चाहिए। सड़क की हालत बिल्कुल खराब है। यह सड़क शहर से रतिया रोड, हांसपुर रोड, नागपुर रोड सहित मॉडल टाउन की ओर जाती है। हजारों लोग रोजाना इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए प्रशासन से अनुरोध है कि सड़क का निर्माण जल्द से जल्द किया जाए।